अमरीन कुरैशी ने मिथुन चक्रवर्ती से मिली सीख को याद किया

नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार और डबिंग अधिकार बेचने वाले साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जब वह लॉन्च की तैयारी कर रही है, तब वह दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से सीखे गए एक सबक को याद करती है, मिथुन के बेटे नमाशी भी बैड बॉय फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
अमरीन कुरैशी ने मिथुन चक्रवर्ती से मिली सीख को याद किया
नई दिल्ली, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार और डबिंग अधिकार बेचने वाले साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन कुरैशी राजकुमार संतोषी की फिल्म बैड बॉय से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जब वह लॉन्च की तैयारी कर रही है, तब वह दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से सीखे गए एक सबक को याद करती है, मिथुन के बेटे नमाशी भी बैड बॉय फिल्म से अपनी शुरुआत कर रहे हैं।

अमरीन ने सोमवार को दिल्ली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, मुझे अभी भी याद है कि मिथुन सर ने हमसे कहा था कि एक अच्छा एक्टर बनने के लिए एक अच्छा इंसान होना जरूरी है और यह सीख हमेशा मेरे साथ रहेगी।

अमरीन ने कहा कि मिथुन के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। उन्होंने कहा, यह जीवन भर की उपलब्धि थी। हमें उनसे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। उन्होंने हमें सिखाया कि बेहतर एक्टर कैसे बनें। अमरीन मिथुन के बेटे नमाशी के साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं।

मिथुन चक्रवर्ती की प्रशंसा करते हुए अमरीन ने कहा : वह एक अभिनेता के रूप में बहुत शांत और सहज हैं। हमें कभी ऐसा नहीं लगा कि हम एक दिग्गज के साथ काम कर रहे हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।

बातचीत में शामिल होते हुए, नमाशी ने इस बारे में बात की कि क्या उन्होंने अपने पिता से जनाबे अली गाने के लिए डांस स्टेप्स सीखे, नमाशी ने कहा, कोरियॉग्राफी डांस डायरेक्टर ने की है। पापा ने मुझे कुछ नहीं सिखाया। उनकी एक ही सलाह है कि मैं उनसे हर मामले में अलग रहूं और अपनी पहचान बनाऊं।

--आईएएनएस

केसी/एसजीके

Share this story