नयनतारा ने अपने जुड़वा बेटों के नामों का किया खुलासा

चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नयनतारा ने आखिरकार अपने जुड़वा बच्चों के पूरे नामों का खुलासा कर दिया है, जिन्हें उन्होंने सरोगेसी के जरिए जन्म दिया है।
नयनतारा ने अपने जुड़वा बेटों के नामों का किया खुलासा
चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्ट्रेस नयनतारा ने आखिरकार अपने जुड़वा बच्चों के पूरे नामों का खुलासा कर दिया है, जिन्हें उन्होंने सरोगेसी के जरिए जन्म दिया है।

नयनतारा एक अवॉर्ड फंक्शन में थीं, जहां उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों के नामों के बारे में बताया, जिनके पहले नाम उयिर और उलागम हैं।

नयनतारा को अपने जुड़वां लड़कों का पूरा नाम शेयर करने के लिए कहा गया और उन्होंने कहा: मेरा पहला बेटा उयिर रुद्रोनिल एन. शिवन है और मेरा दूसरा बेटा उलाग धैवाग एन. शिवन है।

बता दें, जून 2022 में नयनतारा ने फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन से चेन्नई में एक अंतरंग समारोह में शादी की थी। शादी में रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार शामिल हुए थे। उसी साल विग्नेश शिवन ने इंस्टाग्राम पर यह घोषणा की, कि उन्होंने सरोगेसी केजरिए जुड़वा बच्चों के पिता बन गए हैं।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story