Saree in fashion: साड़ी एक, बांधने के तरीके हजार

Saree in fashion: साड़ी एक, बांधने के तरीके हजार

Saree in fashion: फैशन का ही जमाना है और फैशन (trendy fashion) करना किसे पसंद नहीं होता। आजकल हर कोई फैशनेबल देखना चाहता है, फैशनेबल (fashionable kapde) रहना चाहता है और फैशनेबल कपड़े पहनना चाहता है। वैसे तो दुनिया फैशन के मामले में कपड़ों को लेकर काफी आगे निकल चुकी है। लोगों ने भी खुद को ट्रेंडी कपड़ों के अनुसार ढाल लिया है लेकिन साड़ी ट्रेंड से ना कभी गई थी, ना कभी जाएगी। आज भी लोग साड़ी पहनना बेहद पसंद करते हैं।

साड़ी पहनने (saree in fashion) के कई तरीके होते हैं। अगर आपको भी साड़ी पहनना पसंद है तो आपको यह तरीके जरूर मालूम होनी चाहिए।




साड़ी तो एक होती है लेकिन उसको बांधने (tips for saree draping) के तरीके काफी अलग होते हैं। आपको यही साड़ी बांधने के तरीके अलग लुक देने में काफी मदद करते है।

फैशन (Fashion) 60s का हो, 90s का या 2021 का, साड़ी को हमेशा ही सबसे खूबसूरत परिधानों में गिना जाता है। साड़ी बांधना (Saree Draping) एक कला है और एक बार उसमें माहिर हो जाने के बाद कोई दूसरा परिधान उतना अच्छा भी नहीं लगेगा।

साड़ी को सबसे खूबसूरत भारतीय पहनावे में गिना जाता है। फैशन के बदलते दौर में साड़ी के फैशन में भी काफी बदलाव आया है।

साड़ी दिखने (saree in gujarati style) में जितनी खूबसूरत लगती है, उसे बांधना उतना ही मुश्किल है। हालांकि, अगर एक बार साड़ी को बांधने की कला आ जाए तो आपको उससे बेहतर और सहज कुछ और लगेगा भी नहीं।




फैशन में हमेशा हिट है साड़ी -

कई फैब्रिक, रंगों और प्रिंट्स में मिलने वाली साड़ी को संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपको साड़ी पहनने की आदत है, तब तो ज्यादा परेशानी नहीं होती होगी पर अगर आप शौकिया तौर पर कभी-कभी साड़ी पहनती हैं तो कुछ दिक्कत होना लाजिमी है। कई लड़कियां साड़ी पहनने से डरती हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है कि कहीं वह खुल न जाए।

अगर आपको भी साड़ी पहनने में डर लगता है तो आज जानिए कुछ आसान और बेहतरीन साड़ी ड्रेपिंग टिप्स (Saree Draping Tips) जो आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे।

साड़ी बांधने से पहले करें मेकअप -

साड़ी पहने (saree in fashion) से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखें. पेटिकोट और ब्लाउज पहनने के बाद अपना मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कर लें।

अगर आप साड़ी पहनने के बाद मेकअप और बाल बनाती हैं तो मेकअप प्रोडक्ट्स आपकी साड़ी पर गिर सकते हैं.मेकअप के दाग आसानी से साफ नहीं होते हैं। इसलिए आपको ये सलाह दी जाती है कि साड़ी पहनने से पहले मेकअप कर लें।

साड़ी को प्रेस करवाना है जरूरी -

साड़ी (Saree) को पहनने के लिए कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ती है। आप साड़ी कितने भी कैज़ुअल मौके के लिए क्यों न पहन रही हों लेकिन उसे प्रेस करवा कर ही पहनें।

प्रेस की हुई साड़ी को बांधना कई गुना आसान हो जाता है। इससे प्लेट्स अच्छी बनती हैं और इसे मैनेज करना भी आसान रहता है।

पेटीकोट की फिटिंग का रखें ध्यान -

आपका पेटीकोट (Petticoat) आपकी साड़ी को अच्छा शेप देता है और इसमें अच्छा फॉल लाने में मदद करता है। ध्यान रखें कि आपका पेटीकोट बहुत ज्यादा बड़ा या घेर वाला न हो। अगर आपको परफेक्ट फिटिंग का पेटीकोट न मिले तो टेलर से उसे ऑल्टर करवा लें।

फुटवेयर पहनने के बाद बांधें साड़ी -

ज्यादातर लड़कियां साड़ी के साथ हील्स (Heels) पहनती हैं। साड़ी को हमेशा हील्स (या जो भी फुट वियर आप कैरी करना चाहती हैं) पहनने के बाद ही बांधें।

इससे आपको यह अंदाजा हो जाता है कि साड़ी कितनी उंची बाधंनी है। कई बार जब आप साड़ी पहनने के बाद हील्स पहनती हैं तो आपकी साड़ी जरूरत से ज्यादा ऊंची हो जाती है।

Share this story