PM Matritva Vandana Yojana : गर्भवती कीजिये आप समर्थन देगी सरकार
PM Matritva Vandana Yojana | Government Schemes For Women 2024 | Pregnancy Government
PM Matritva Vandana Yojana : मातृत्व… ये नाम ही ईश्वर है. शायद ईश्वर को भी कहीं ना कहीं पता था इस दुनिया में मुझे कोई पूछे ना पूछे पर मां एक ऐसी मूरत है जिसे मनुष्य से लेकर पशु-प्राणी तक उसका अनादर नहीं कर सकते. मातृत्व कहने को एक छोटा सा शब्द है लेकिन ये अपने आप में इतना बड़ा है कि इसकी गंभीरता को समझने के लिए इसे अनुभव करना पड़ता है.जो कि सिर्फ एक महिला ही कर सकती है.लेकिन हां, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार इसकी अहमियत ज़रूर समझती है. इसीलिए तो वो प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना चलाती है.
आज की अपनी इस रिपोर्ट में हम प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना से जुड़ी हर बड़ी से बड़ी और हर छोटी से छोटी बात जानेंगे
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की शुरुआत 1 जनवरी 2017 को की थी. जिसका संचालन केंद्र सरकार के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास की तरफ से किया जाता है. इस योजना को प्रधानमंत्री गर्भावस्था योजना के नाम से भी जाना जाता है. जिसमें गर्भवती महिलाओं को 6,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है. ताकि आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की महिलाएं अपना पूरा ध्यान रख सकें और जन्म के बाद बच्चे की ज़रुरतों को पूरा कर सके
इस योजना की शुरुआत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की महिलाओं को ध्यान में रखकर की गई है. खासकर मजदूरी करने वाली महिलाओं को. दरअसल, बच्चे के जन्म के बाद महिलाएं बहुत कमजोर हो जाती है... और अगर ऐसे समय में महिलाएं अच्छा खान पान और अपने बच्चे की सही देखभाल नहीं करती हैं तो जच्चा और बच्चा दोनों की हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है... इसीलिए गर्भवती महिलाओं की सही देखभाल, खान-पान के लिए उन्हें 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का उद्देश्य गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं की देखभाल करना है, बच्चे को कुपोषित होने से बचाना और शिशु मृत्यु दर को कम करना है.
चलिए अब जानते हैं कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की पात्रताएं यानी Eligibility.
सबसे पहले और सबसे बड़ी शर्ट तो यह है कि उस गर्भवती महिला को भारत का नागरिक होना चाहिए. आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की गर्भवती महिलाओं को ही प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का फायदा मिलेगा... इसके अलावा एक महिला को केवल एक बार यानी पहले बच्चे के जन्म के समय ही योजना का लाभ दिया जाएगा. महिलाओं की उम्र 19 साल या उससे ज्यादा होना ज़रुरी है. हां इस बात का विशेष ध्यान रखें कि जो महिलाएं नौकरी कर रही हैं वो इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं होंगी... हालांकि मजदूरी करने वाली महिलाएं इसमें शामिल होगी. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए आवेदन करने वाली महिलाओं का बैंक खाता होना चाहिए. जो आधार कार्ड से लिंक हो. अगर महिला ने योजना के लिए आवेदन कर दिया है और उसका गर्भपात हो जाए या महिला मृत बच्चे को जन्म देती है तो भी वो इस योजना के लिए पात्र होगी.ताकि महिला अपनी सही देखभाल कर सके.
आपको ये याद रखने की ज़रूरत है कि गर्भवती महिला के पास बैंक पासबुक, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, पोस्ट ऑफिस की पास बुक, राशन कार्ड, वोटर आईडी, मोबाइल नंबर, किसान फोटो पासबुक, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता दोनों का आधार कार्ड होना ज़रूरी है.
चलिए अब जानते हैं कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के ज़रिए एक गर्भवती महिला को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
तो आप ये जान लें कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत मां और बच्चे का ख्याल रखने के लिए 6000 रुपये की वित्तिय सहायता दी जाती है.तीन किस्तों में योजना का फायदा दिया जाता है. प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है... सहायता राशि महिला के गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म के बाद तक दी जाती है. जो महिलाएं जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रही है और उनके बच्चे का जन्म अस्पताल में होता है तो उन्हें 1000 रुपये सहायता राशि दी जाएगी. योजना के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है.
चलिए अब जानते हैं कि इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें.
कुछ समय पहले तक प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लिए केवल ऑफलाइन ही आवेदन किये जाते थे. लेकिन अब सरकार ने ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू कर दी है... यानी लाभार्थी घर बैठे खुद ही योजना के लिए आवेदन कर सकती है. इसके लिए आवेदनकर्ता को ऑफिशल साइट पर जाना होगा जो कि इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको मिल जाएगी.
https://wcd.nic.in/
इसके बाद आपके सामने योजना से जुड़ी सारी जानकारियां और आवेदन फॉर्म आ जाएगा.
साइट पर आने के बाद अब होम पेज पर बैक ऑफिस लॉग इन के ऑप्शन पर जाएं. इस ऑप्शन में आपको ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरना होगा... इसके बाद लॉग इन करें. जिसके बाद आवेदन फॉर्म आपके सामने आ जाएगा. फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारियां अच्छे से भरें. सबमिट करने के पहले फॉर्म को एक बार अच्छे से पढ़ लें.
अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकतीं हैं तो अपने पास के निजी अंगनबाड़ी केंद्र या फिर हेल्थ सेंटर जाएं. आपको योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार तीन अलग-अलग फॉर्म भरने होंगे. फॉर्म भरने के बाद वहीं उसे जमा कर दें. आवेदन भरने के बाद केंद्र आपको एक पर्ची देगा. जिसके माध्यम से ही आप प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का अस्पताल में लाभ ले सकते हैं.इसके अलावा लाभार्थी चाहें तो अब उमंग एप के माध्यम से भी योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं. उमंग एप पर कई सरकारी योजनाओं की जानकारी और उनका लाभ उठाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है... इस एप के माध्यम से आप सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर सकती हैं. केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने उमंग एप के माध्यम से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में आवेदन करने की सुविधा का शुभारंभ किया था. ताकि महिलाएं सेल्फ रजिस्ट्रेशन कर सके.
खैर, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में एक अपडेट भी है. दरअसल, पहले लाभार्थी महिलाओं को केवल सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधाएं मिलती थीं. लेकिन अब प्राइवेट अस्पतालों में भी लाभार्थी इलाज करवा सकती हैं. अब इसके अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते हैं. ताकि गर्भवती महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े... इसके साथ ही सरकार ने हर राज्यों में अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर की भी शुरुआत की है.ताकि किसी को भी योजना से जुड़ा कोई भी सवाल पूछना हो तो वो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पूछ सकते हैं.स्क्रीन पर शो हो रहे 7998799804 इस नंबर पर कॉल करके सवाल पूछने के साथ ही शिकायत किया जा सकता है और उसका निवारण भी पाया था सकता है.