उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सरोजनी वाटिका में भव्य कार्यक्रम

Grand program at Sarojini Vatika on the occasion of Uttar Pradesh Day
उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सरोजनी वाटिका में भव्य कार्यक्रम
सीतापुर -  उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सरोजनी वाटिका में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, स्वयं सहायता समूह, दिव्यांगजन पेंशन योजना, पी0एम0 कुसुम योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कन्या सुमंगला योजना, जिला औद्यानिक मिशन, पी0एम0 स्वनिधि योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। 

दिव्यांग बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी

कार्यक्रम स्थल पर पशुपालन विभाग, सेवायोजन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, स्वास्थ्य विभाग, गन्ना विभाग, मत्स्य पालन विभाग, जिला नगरीय विकास अभिकरण आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आमजनमानस को लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी गयी एवं पात्रों को लाभान्वित भी किया गया। अतिथियों ने स्टालों का भ्रमण कर उत्साहवर्धन भी किया।राजकीय इण्टर कालेज, हिन्दू कन्या पाठशाला, प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर, प्राथमिक विद्यालय जमैयतपुर, आर्य कन्या इण्टर कालेज आदि विद्यालयों के बच्चों एवं विभिन्न विधाओं के कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को आकर्षित किया। शिवम द्वारा भरत नाट्यम, आयुषी पाण्डेय द्वारा गीत आदि कलाकारों द्वारा विशेष प्रस्तुति दी गयी। सफाई अभियान पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी। इसके साथ ही योग पिरामिड एवं ताईक्वाण्डो का भी प्रदर्शन किया गया।

उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सरोजनी वाटिका में भव्य कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह हमारे प्रदेश में पहले नहीं मनाया जाता था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मा0 सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस समारोह हमारे प्रदेश में पहले नहीं मनाया जाता था। पूर्व राज्यपाल श्री राम नाइक द्वारा की गयी परिकल्पना से प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को हम लोग उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश आज विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयों को छू रहा है एवं विकास के पथ पर अग्रसर है। चाहे हमारा आर्थिक विकास हो, चाहे हमारा आध्यात्मिक विकास हो, चाहे हमारा धार्मिक विकास हो, चाहे हमारा औद्योगिक विकास हो, चाहे हमारा शैक्षणिक विकास हो हर आयाम को उत्तर प्रदेश ने छूने का काम किया है। आज उत्तर प्रदेश पूरे देश में सबसे बड़ा प्रदेश है और पूरे देश की एक राजनीति में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल निर्देशन में हमारा देश तरक्की कर रहा

 इस प्रदेश के अनेक नेताओं ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर देश का नाम रोशन किया है। हम सब लोग ऐसे सौभाग्यशाली है कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल निर्देशन में हमारा देश तरक्की कर रहा है। 22 जनवरी को अयोध्या में निर्मित भव्य, नव्य एवं दिव्य मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्य उनके कर कमलों द्वारा किया गया। प्रदेश एवं देश ही नहीं अपितु पूरा विश्व राममय था। उन्होंने सरोजनी वाटिका में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सफलतापूर्वक कार्यक्रम आयोजन कराने हेतु नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्रीमती नेहा अवस्थी को हृदय से धन्यवाद एवं बधाई देते हुये कहा कि उन्होंने सीतापुर के लिए कुछ नया करने का जो संकल्प लिया है उसे निरन्तर पूर्ण करने हेतु कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरोजिनी वाटिका में भी अध्यक्ष नगर पालिका एवं अधिकारियों के प्रयास से अच्छा कार्य कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय मिश्रापुर एवं जमैयतपुर के छोटे-छोटे बच्चों प्रस्तुत कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि मंचन द्वारा निश्चित रूप से मन मोहने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के सांस्कृतिक उद्भव को देखते हुये ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में हमारा जनपद भी सांस्कृतिक और धार्मिक राजधानी बनने में कहीं पीछे नहीं रहेगा। दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भी प्रशंसा की।

उ0प्र0 दिवस के अवसर पर सरोजनी वाटिका में भव्य कार्यक्रम

हमारा प्रदेश ऊंचाइयों को छू रहा है

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मा0 विधायक सिधौली मनीष रावत ने सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हुये बधाई दी व प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि वास्तव में हमारा प्रदेश ऊंचाइयों को छू रहा है एवं विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम  अतुलनीय है। उन्होंने उ0प्र0 की सांस्कृतिक विरासत की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद सीतापुर पूरी तरीके से कंधे से कंधा मिलाकर आप लोगों के साथ खड़ी है और नगर एवं जनपद के विकास हेतु पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है।कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी हरिशचन्द्र प्रजापति, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लाभार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- सुमित बाजपेयी

Share this story