तारीख निकल चुकी कोरोना टीकों की 400,000 से ज्यादा खुराके नष्ट करेगा युगांडा

कंपाला, 15 जनवरी (आईएएनएस)। युगांडा तारीख निकल चुकी कोरोना टीकों की 400,000 से ज्यादा खुराके नष्ट करेगा। ये जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।
तारीख निकल चुकी कोरोना टीकों की 400,000 से ज्यादा खुराके नष्ट करेगा युगांडा
तारीख निकल चुकी कोरोना टीकों की 400,000 से ज्यादा खुराके नष्ट करेगा युगांडा कंपाला, 15 जनवरी (आईएएनएस)। युगांडा तारीख निकल चुकी कोरोना टीकों की 400,000 से ज्यादा खुराके नष्ट करेगा। ये जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

सरकारी एजेंसी नेशनल मेडिकल स्टोर की प्रवक्ता शीला नदुहुकिरे ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि मॉडर्ना की 400,000 खुराक और एस्ट्राजेनेका के टीके की 279 खुराक पहले ही मैदान में भेजी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, पिछले साल मार्च में अभ्यास शुरू होने के बाद से 12 जनवरी तक कोरोना टीकों की 1.22 करोड़ खुराक दी गई थी।

देश 50 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों और कमजोर परिस्थितियों वाले लोगों से बूस्टर खुराक लेने का आग्रह कर रहा है।

युगांडा में वर्तमान में कुल कोरोना मामलों और मरने वालों की संख्या क्रमश: 157,160 और 3,385 है।

--आईएएनएस

एसएस/एएनएम

Share this story