दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 25.86 करोड़ के पार , 51.6 लाख से अधिक हुआ मृतकों का आंकड़ा

वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 25.86 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 51.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7.44 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 25.86 करोड़ के पार , 51.6 लाख से अधिक हुआ मृतकों का आंकड़ा
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले 25.86 करोड़ के पार , 51.6 लाख से अधिक हुआ मृतकों का आंकड़ा वाशिंगटन, 24 नवंबर (आईएएनएस)। वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 25.86 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से अब तक कुल 51.6 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7.44 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं।

बुधवार की सुबह अपने लेटेस्ट अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 258,695,154, मरने वालों की संख्या 5,165,134 और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 7,448,434,896 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा 47,980,076 मामलों और 773,738 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे हिट देश है जहां कोरोना संक्रमितों के 34,526,480 मामले हैं जबकि 466,147 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में कोरोना संक्रमितों के 22,030,182 मामले हैं जबकि 613,066 लोगों की मौत हुई हैं।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,985,529), रूस (9,238,330), तुर्की (8,598,380), फ्रांस (7,553,513), ईरान (6,088,009), जर्मनी (5,472,957), अर्जेंटीना (5,317,633), स्पेन (5,103,315) और कोलंबिया (5,052,733) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्याद लोगों की मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें मेक्सिको (292,524), रूस (261,526), पेरू (200,894), यूके (144,579), इंडोनेशिया (143,753), इटली (133,330), ईरान (129,177), कोलंबिया (128,188), फ्रांस (119,605) और अर्जेंटीना (116,415) शामिल हैं।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेके

Share this story