बिजनौर मे कोविड-19 संक्रमण के 180 से अधिक नए मामले

बिजनौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को 182 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 623 हो गई है। संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी भी शामिल है।
बिजनौर मे कोविड-19 संक्रमण के 180 से अधिक नए मामले
बिजनौर मे कोविड-19 संक्रमण के 180 से अधिक नए मामले बिजनौर, 15 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को 182 नए कोविड-19 संक्रमित मरीज मिले। जिले में अब सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 623 हो गई है। संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी व पुलिसकर्मी भी शामिल है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ. देवीदास ने बताया, शुक्रवार को 2432 सैंपल जांच मे 182 में कोविड-19 की पुष्टि की गई , जबकि शेष 2250 नेगेटिव निकले हैं। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में स्वास्थ्यकर्मी से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल हैं। मोहम्मदपुर देवमल ब्लॉक कोविड-19 का हॉटस्पॉट बना हुआ है। जिसमे सर्वाधिक 64 संक्रमित मरीज मिले, जबकि बिजनौर अर्बन क्षेत्र में 30 संक्रमित पाए गए हैं। किरतपुर ब्लॉक में 4, नजीबाबाद ब्लॉक 28, अल्लापुर ब्लॉक 12, जलीलपुर ब्लॉक में 13 तथा हल्दौर ब्लॉक 2, कोतवाली देहात ब्लॉक 7 व अफजलगढ़ ब्लॉक में 5 मरीजो की पुष्टि हुई है।

सभी संक्रमित मरीजे को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन के लिए निर्देशित किया गया है। संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की भी कोविड-19 संक्रमण की जांच कराई जा रही है।

--आईएएनएस

विमल कुमार/आरएचए

Share this story