भारत में कोरोनावायरस के 19,673 नए मामले, 45 मौतें

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 19,673 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं 45 मौतें दर्ज की गई हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
भारत में कोरोनावायरस के 19,673 नए मामले, 45 मौतें
भारत में कोरोनावायरस के 19,673 नए मामले, 45 मौतें नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में रविवार को पिछले 24 घंटों में 19,673 नए कोविड संक्रमण के मामले सामने आए है। वहीं 45 मौतें दर्ज की गई हैं। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 45 मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,357 हो गई है। वहीं इसी अवधि में 19,336 मरीज महामारी से ठीक भी हुए हैं।

कोविड-19 से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,33,49,778 हो गई। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत हो गया है।

इस बीच, डेली पॉजिटिविटी रेट भी मामूली घटकर 4.96 प्रतिशत हो गई है, जबकि देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट भी वर्तमान में 4.88 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, कुल 3,96,424 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 87.52 करोड़ से अधिक हो गई।

शनिवार को कोरोना वायरस के 20,408 मामले दर्ज किए गए थे।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share this story