भारत में कोरोना के 2 लाख नए मामले, 24 घंटे में 442 लोगों की मौत

नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 26,000 ज्यादा हैं। वहीं, कुल 442 मौतें भी हुई हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी।
भारत में कोरोना के 2 लाख नए मामले, 24 घंटे में 442 लोगों की मौत
भारत में कोरोना के 2 लाख नए मामले, 24 घंटे में 442 लोगों की मौत नई दिल्ली, 12 जनवरी (आईएएनएस)। भारत में कोरोना के 1,94,720 नए मामले सामने आए, जो पिछले दिन की तुलना में लगभग 26,000 ज्यादा हैं। वहीं, कुल 442 मौतें भी हुई हैं। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दी।

बीते एक दिन में 442 मौतों के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,84,655 हो गई है।

कोरोना के 9,55,329 सक्रिय मामले हैं। इसी के साथ देश में कुल पॉजिटिव रेट 2.65 प्रतिशत हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देशभर में ओमिक्रॉन वेरिएंट की संख्या 4,868 तक पहुंच गई है। हालांकि, कुल ओमिक्रॉन पॉजिटिव मामलों में से 1,850 को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। अब तक कुल 28 राज्यों से ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में 60,405 मरीजों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,46,30,536 हो गई है। इसी के साथ भारत की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत हो गई है।

देशभर में कुल 17,61,900 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत में अब तक 69.52 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं।

बीते 24 घंटों में 85 लाख से ज्यादा वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 153.80 करोड़ तक पहुंच गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बुधवार सुबह तक 16.50 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन खुराक अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेके

Share this story