भारत में कोरोना के 2,68,833 नए मामले, 402 की मौत

नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो के बीच बीते 24 घंटों में 2,68,833 नए मामले सामने आए जबकि 402 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए।
भारत में कोरोना के 2,68,833 नए मामले, 402 की मौत
भारत में कोरोना के 2,68,833 नए मामले, 402 की मौत नई दिल्ली, 15 जनवरी (आईएएनएस)। कोरोना के लगातार बढ़ते मामलो के बीच बीते 24 घंटों में 2,68,833 नए मामले सामने आए जबकि 402 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को साझा किए।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोना से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,85,752 हो गई है जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 14,17,820 हो गए हैं, जिससे देश में कुल पॉजिटिविटी रेट 3.85 प्रतिशत हो गई है।

इस बीच, ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले बढ़कर 6,041 हो गए है।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कुल 28 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है।

कोरोना से बीते 24 घंटों में 1,22,684 मरीज ठीक हुए हैं, इसी के साथ रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,49,47,390 हो गई है।

देशभर में बीते 24 घंटे में 16,13,740 कोरोना टेस्ट किए गए। इसी के साथ अब तक कुल 70.07 करोड़ टेस्ट किए गए हैं।

बीते 24 घंटे में 58 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन खुराक दी गई। इसी के साथ भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह तक 156.02 करोड़ तक पहुंच गया है।

--आईऐनएस

एसएस/आरएचए

Share this story