मप्र में पन्ना को छोड़कर 51 जिलों तक पहुंचा कोरोना

भोपाल 12 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है अब तो इस महामारी के मरीज सिर्फ एक जिला पन्ना में नहीं हैं, बाकी 51 जिलों तक इस बीमारी ने दस्तक दे दी है।
मप्र में पन्ना को छोड़कर 51 जिलों तक पहुंचा कोरोना
मप्र में पन्ना को छोड़कर 51 जिलों तक पहुंचा कोरोना भोपाल 12 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है अब तो इस महामारी के मरीज सिर्फ एक जिला पन्ना में नहीं हैं, बाकी 51 जिलों तक इस बीमारी ने दस्तक दे दी है।

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटों के दौरान 36 सौ से ज्यादा नए प्रकरण सामने आए हैं और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या से हर कोई चिंतित है, इंदौर में जहां 1000 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले हैं, तो वहीं भोपाल और ग्वालियर में तो 500 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले, वहीं जबलपुर, उज्जैन और सागर ऐसे जिले हैं जहां मरीजों की संख्या तीन अंकों में है।

राज्य में पन्ना वह जिला है जहां अभी तक एक भी मरीज सामने नहीं आया है। यहां जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बीते एक पखवाड़े से कई कदम उठाए हैं।

पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आईएएनएस को बताया है कि जिले में दुकानदारों को तो मास्क लगाना अनिवार्य किया ही गया है साथ ही यह भी तय किया गया है कि दुकानदार उसी ग्राहक को सामान देगा जो मास्क लगाकर आएगा। इसके अलावा पेट्रोल डीजल भी पेट्रोल पंप पर उसी वाहन चालक को दिया जा रहा है जो मास्क लगा रहा है। इसके अलावा बस यात्रा में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि भले ही जिले में बुधवार तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है मगर तैयारी इस तरह से की गई है, जैसे कोरोना आ चुका हो। यहां बाहर से आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है, तो वहीं विदेश से आए हुए लोगों का भी परीक्षण कराया गया है, जिनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। एक तरफ जहां संक्रमण को रोकने के प्रयास हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाएं भी दुरुस्त की गई हैं।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story