मेरठ में बीते 24 घंटों में कोरोनो के 1200 से अधिक मामले

मेरठ, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। मेरठ में मंगलवार को 876 संक्रमितों के सामने आने के बाद बुधवार शाम को जांच में 1212 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।
मेरठ में बीते 24 घंटों में कोरोनो के 1200 से अधिक मामले
मेरठ में बीते 24 घंटों में कोरोनो के 1200 से अधिक मामले मेरठ, 13 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। मेरठ में मंगलवार को 876 संक्रमितों के सामने आने के बाद बुधवार शाम को जांच में 1212 कोविड-19 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है।

वैश्विक माहमारी के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। बुधवार को 8012 सैंपलों की जांच में 1212 में कोविड-19 की पुष्टि की गई, जिसमें सर्वाधिक मरीज कंकरखेड़ा 113 व 44वीं वाहनी पीएसी के 77 नियोजन, जयभीमनगर में 91, पल्हेड़ा में 99, राजेंद्रनगर में 70, नांग्लाबट्ठ में 55, दौराला में 44, मलियाना में 66, पुलिस लाइन क्षेत्र में 65 और कैंट से 43 मरीज मिले। 22 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया है। बुधवार को कंकरखेड़ा मे सर्वाधिक कोविड-19 संक्रमण के 113 संक्रमित मरीज मिले हैं।

सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक तालियान ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में डाक्टर, शिक्षक, पुलिसकर्मी एवं अधिकारी संक्रमण की चपेट में आए हैं। जिले के तकरीबन सभी क्षेत्रों से मरीज मिल रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की 300 टीमें सर्विलांस में लगी हुई हैं। 30 टीमें सीएमओ कार्यालय में डेटा एकत्र करने और मरीजों के वेरिफिकेशन में लगी हुई हैं।

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि सक्रिय केस 5224 हो गए हैं। 32 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है। 5192 होम आइसोलेशन में हैं। इन मरीजों में 729 पुरुष वर्ग से और 483 महिलाएं वर्ग से हैं। इनमें 83 बच्चे व किशोर (लड़के- लड़कियां) भी शामिल हैं।

--आईएएनएस

विमल कुमार/आरएचए

Share this story