स्लोवेनिया में कोरोनावायरस के मामले 4 लाख से ज्यादा

जुब्लजाना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। स्लोवेनिया में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,245 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400,667 हो गई है।
स्लोवेनिया में कोरोनावायरस के मामले 4 लाख से ज्यादा
स्लोवेनिया में कोरोनावायरस के मामले 4 लाख से ज्यादा जुब्लजाना, 22 नवंबर (आईएएनएस)। स्लोवेनिया में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,245 नए मामले सामने आए जिससे राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 400,667 हो गई है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ (एनआईजेजेड) के अनुसार, शनिवार को 4,739 पोलीमरेज चेन रिएक्शन (पीसीआर) परीक्षण किए गए, जिनमें से 47.4 प्रतिशत पॉजिटिव आए।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना से 19 नई मौतों के साथ ही मौतों का बढ़कर आंकड़ा 5,378 तक पहुंच गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नए मामलों का 7 दिन का औसत 18 से घटकर 3,203 रह गया। एनआईजेजेड का अनुमान है कि देश में वर्तमान में 44,629 सक्रिय संक्रमण हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, स्लोवेनिया में 21 लाख नागरिक हैं, जो महामारी से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। वर्तमान में कोरोना के 1,126 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं और 269 गहन देखभाल ईकाई में हैं।

सरकार नागरिकों से कोरोना के खिलाफ टीकाकरण कराने का आह्वान कर रही है। अभी तक केवल 54 प्रतिशत लोगों को ही पूर्ण टीकाकरण किया जा सका है।

--आईएएनएस

एसएस/आरजेएस

Share this story