रेडक्लिफ लाइफटेक ने 61 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई

नयी दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। डायग्नॉस्टिक प्लेटफॉर्म रेडक्लिफ लाइफटेक ने शुक्रवार को बताया कि उसने 61 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई है।
रेडक्लिफ लाइफटेक ने 61 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई
रेडक्लिफ लाइफटेक ने 61 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई नयी दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। डायग्नॉस्टिक प्लेटफॉर्म रेडक्लिफ लाइफटेक ने शुक्रवार को बताया कि उसने 61 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई है।

कंपनी ने बताया कि लीपफ्रॉग इन्वेस्टमेंट की अगुवाई में जुटाई गई इस पूंजी का इस्तेमाल वह टियर 2, टियर 3 और टियर 4 के शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिये करेगी।

कंपनी ने कहा कि वह पहुंच बढ़ाने के साथ ऑफर किये जाने प्रोडक्ट का दायरा भी बढ़ायेगी।

कंपनी के संस्थापक धीरज जैन ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवा का भविष्य प्रीवेंटिव मेडिसिन है। इस निवेश से हमें अगले पांच साल में 50 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाने के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

हेल्थक्वै ड, श्रोडर्स, एलसी न्यूवा, ग्रोथ स्पार्क वेंचर्स के अलावा मौजूदा निवेशकों चिरातई वेंचर्स और अल्केमी वेंचर पार्टनर्स ने भी रेडक्लिफ में निवेश किया है।

--आईएएनएस

एकेएस/एसकेपी

Share this story