भोपाल में कोरोना के मामले बढ़े, न्यायालय भर्ती का साक्षात्कार स्थगित

भोपाल, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, इसके चलते तमाम गतिविधियों पर असर हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी के न्यायालय में होने वाली भर्ती के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है।
भोपाल में कोरोना के मामले बढ़े, न्यायालय भर्ती का साक्षात्कार स्थगित
भोपाल में कोरोना के मामले बढ़े, न्यायालय भर्ती का साक्षात्कार स्थगित भोपाल, 11 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, इसके चलते तमाम गतिविधियों पर असर हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी के न्यायालय में होने वाली भर्ती के साक्षात्कार को स्थगित कर दिया गया है।

बताया गया है कि राजधानी में 14 जनवरी से 16 जनवरी के बीच न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी के आकस्मिकता निधि के वेतनभोगी कर्मचारियों वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार, जलवाहक, माली एवं स्वीपर संवर्ग की सीधी भर्ती के लिए साक्षात्कार होने वाले थे, मगर कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण को देखते हुए इन साक्षात्कारों को स्थगित कर दिया गया है।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि कोरोना का डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण राज्य के कई हिस्सों में बढ़ रहा है। इस स्थिति में न्यायालय परिसर में आने वालों की सुरक्षा का दायित्व न्यायाधीशों पर है। लिहाजा इन कर्मचारियों की सीधी भर्ती के साक्षात्कार के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अभ्यर्थियों को बड़ी संख्या यहां आना होगा, इससे न्यायालय परिसर में प्रतिदिन सहभागिता करने वालों में संक्रमण बढ़ने की आशंका है, इसे ध्यान में रखते हुए साक्षात्कार स्थगित किया गया है।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story