न्यूजीलैंड में कोविड-19 के 9,830 नए मामले दर्ज
Wed, 27 Apr 2022


स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि नए सामुदायिक संक्रमणों में से 2,442 मामले सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में पाए गए। इसके अलावा, न्यूजीलैंड की सीमा पर कोविड-19 के 74 नए मामले मिले।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंगलवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान का हवाला देते हुए कहा, पिछले हफ्ते की तुलना में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट किए गए सामुदायिक मामलों की संख्या में दिन-प्रतिदिन बदलाव देखा जा रहा है।
वर्तमान में, न्यूजीलैंड के अस्पतालों में 473 मरीजों का इलाज जारी है। जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने कोविड के कारण 23 और मौतों की भी पुष्टि की।
न्यूजीलैंड ने देश में महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना के 903,451 मामलों की जानकारी दी है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेके