Banned Foods In India : भारत में कौन-कौन से फूड बैन हैं और क्यों?

Kon Kon Se Food Bharat Me Ban Hai?
 
kon kon se food bharat me ban hai

10 Food Banned In India In Hindi

Banned Food Items In India

harmful food items : ये तो सभी जानते हैं, की खाने से हमारी बॉडी को एनर्जी मिलती है। और खानपान के मामले में भारत काफी समृद्ध है। क्यूंकि यहां कई किस्म की दालें, साग, हरी सब्जी, चावल और फल उगाए जाते हैं। वहीँ दूसरे देशों से भी कई सारे फूड्स और प्रॉडक्ट्स का आयात किया जाता है। लेकिन इसके साथ ही साथ कुछ खतरनाक चीजें भी बिकने लग जाती हैं, जिन्हें FSSAI बैन कर देता है। तो आइये कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट्स के बारे में बात करते हैं, जो हमारे लिए बहुत ही हार्मफुल हैं.... और जिन्हे FSSAI ने बैन कर रखा है... 

हानिकारक भोजन क्या है?

फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) बाजार में मिलने वाले फूड प्रॉडक्ट्स की लगातार निगरानी करता है। और अगर किसी प्रॉडक्ट में कुछ हार्मफुल चीज मिलती है तो उसे बैन कर देता है। आपको बता दें की फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बाजार में मिलने वाले 10 फूड को हार्मफुल बताते हुए इसे बैन कर दिया है. तो आप भी इसे आज से ही खाना बंद कर दें, क्योंकि यह कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है. ऐसे 10 फूड्स हैं जिन्हें भारत की फूड रेगुलेटर अथॉरिटी ने बैन किया हुआ है. हालांकि इसमें से कुछ प्रोडक्ट्स अपने मटैरियल में बदलाव करके दोबारा बिकने लगे हैं.

हानिकारक भोजन क्या है?

जिसमे सबसे पहला है चाइनीस मिल्क और प्रोडक्ट, चाइनीस मिल्क और मिल्क प्रोडक्ट में मेलामाइन नाम का टॉक्सिक केमिकल पाया गया था, जिसके चलते Fssai ने 2008 में ही इसे बैन कर दिया था. वहीँ फलों को जल्दी पकाने के लिए आर्टिफिशियल राइपिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें कैल्शियम कार्बाइड और एथिलीन गैस पाई जाती है, जो कैंसर का कारण बन सकती है. इसके बाद है चीनी लहसुन, चीनी लहसुन भी भारत में खूब लाया जाता था, लेकिन इसमें पेस्टिसाइड का हाई लेवल पाया गया था. इस वजह से 2019 में इसे भी बैन कर दिया गया है, क्यूंकि यह कैंसर को बढ़ावा दे सकता है.

भारत में कौन कौन से फ़ूड बैन हैं?

वहीँ भारत में ऐसी एनर्जी ड्रिंक पूरी तरह से बैन हो गई है, जिसमें कैफीन की मात्रा बहुत ज्यादा पाई जाती है. यह कैंसर और डायबिटीज का कारण बन सकता है. इसके बाद आता है Sassafras oil, Sassafras oil भी जहरीली चीजों में से एक माना गया है. और 2003 में Fssai ने इसे बैन कर दिया था, क्योंकि इसके अंदर हाई लेवल यूरिक एसिड पाया गया था, जो हमारे हार्ट के लिए बहित हार्मफुल है. इसके अलावा और पांच फूड आइटम हैं, जो भारत में पूरी तरह से बैन हैं.... जैसे की भारत में जेनेटिकली मोडिफाइड फूड, पोटेशियम ब्रोमेट, फोई ग्रास, ब्रोमिनेटेड वेजिटेबल ऑयल और रैबिट मीट जैसे फूड आइटम पूरी तरह से बैन है, जो यहां नहीं बेचे जाते हैं  तो आप भी अलर्ट रहें और ऐसे फ़ूड आइटम का सेवन करके अपनी हेल्थी लाइफ न ख़राब करें.

Share this story