Joints Pain के लिए Ayurvedic Medicine घरेलू उपचार है बहुत कारगर
आयुर्वेद में जो भी इलाज किया (ayurvedic treatment)जाता है उसमें वात पित्त कफ के ऊपर ही सारे उपचार होते हैं
Desk -Rheumatoid arthritis एक ओसी समस्या हसि जिससे age बढ़ने के साथ ही समस्याएं और भी बढ़ती चली जाती है ।इसका सबसे बड़ा दुखदाई पल यश होता है कि यह joints pain करने लगता है। जब joints pain होने लगते हैं हो कार्य छमता भी घट जाती है ।
Ayurveda में joints pain और अर्थराइटिस के लिए कई सारे उपचार बताए गए हैं ।
Ministry of ayush में ayurvedic doctor's के द्वारा भी tips दिए जाते हैं।
आयुर्वेद में जो भी इलाज किया जाता है उसमें वात पित्त कफ के ऊपर ही सारे उपचार होते हैं ।
अगर आप काफी समय से घुटनों के दर्द से परेशान हैं और कोई आराम नहीं मिल रहा है तो आयुर्वेद का सहारा लें. यहाँ हम बता रहे हैं एक ऐसा हर्बल उपचार(herbal medicine) जो घुटनों के दर्द (KneePain) में बहुत कारगर माना जाता है.
1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर, 1 छोटा चम्मच पीसी हुई चीनी, या बूरा या शहद, 1 चुटकी चूना (जो पान में लगा कर खाया जाता है) और आवश्यकतानुसार पानी लें. इन सभी को अच्छी तरह मिला लीजिये. एक लाल रंग का गाढ़ा पेस्ट बन जाएगा. अब सोने से पहले यह पेस्ट अपने घुटनों पे लगाइए. इसे सारी रात घुटनों पे लगा रहने दीजिये. सुबह साधारण पानी से धो लीजिये.
Rheumatoid arthritis (RA) is a chronic inflammatory disorder that can affect more than just the #joints.
— Ministry of AYUSH (@moayush) December 6, 2020
Persistent pain is one of the common symptoms and one-third of patients also suffer from working disability.
As per #Ayurveda, it is different from Osteoarthritis based on pic.twitter.com/BrlLUIHWNA