बचाव के लिए सर्दियों में इन जरूरी Homeopathic Medicine को रखें घर में

बचाव के लिए सर्दियों में इन जरूरी Homeopathic Medicine को रखें घर में

Health Desk -Homeopathic Medicines ने हमेशा ही किसी भी रोग को जड़ से खत्म करने क्या प्रयास किया है और उन तहत में सबसे बड़ी बात यह होती है कि उसमें जो सिम्टम्स होते हैं रोग के उसका इलाज किया जाता है तो उससे सबसे बड़ी बात यह होती है कि रोग जो है जड़ से खत्म हो जाता है और बार-बार जो रोग होते रहते थे अब दोबारा फिर नहीं होते और सबसे बड़ी चीज यह है कि Homeopath Medicine का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है इसका सबसे बड़ा कारण यही रहा की भारत सरकार(Government Of India ) का मिनिस्ट्री आफ आयुष (Ministry Of Ayush) भी Homeopath को काफी बढ़ावा देता रहा है और Covid19 में होम्योपैथ काफी कारगर रहा और Homeopathic Medicine के वजह से काफी जगहों पर Covid19 से बचाव हुआ ।

अब जो मौसम तेजी(Homeopathic Treatment in Weather Change) से बदल रहा है ऐसे में लोगों को अपने घरों में Homeopath की कुछ ऐसी दवाई रखनी चाहिए जो General Use हो सके.

उच्च-रक्तचाप (High Blood Pressure) और ह्रदयरोगियों(Heart Patients) की समस्याएँ सर्दियों में बढ़ जाती हैं. लकवा ,ब्रेन हैमरेज और हार्ट अटैक के अधिकतर मामले सर्दियों में ही देखने को मिलते हैं. जिन घरों में उच्चरक्तचाप और ह्रदयरोगी है उन्हें होमियोपैथी की कुछ दवाए अवश्य घर पर रखनी चाहिए.(Homeopathic Treatment Of Heart Disease)

होमियोपैथी दवाए शुरुवात में ही दे देने पर तकलीफ बढ़ने नहीं पाती और किसी मुश्किल समय के आने पर भी रिकवरी जल्दी होती है.

(1) ACONITE 200 ____ हार्ट अटैक के लक्षण आने पर जब सांस लेना मुश्किल हो जाए , चेस्ट में दर्द हो विशेष रूप से बांयी ओर तब इस दवा की दो तीन बूँद सीधे जीभ पर डाल दें आवश्यकता होने पर 20-30 मिनट के अंतराल पर दोहरा सकते हैं. बहुत जल्दी सांस खुलकर आने लगेगी और मरीज को हॉस्पिटल ले जाने का पर्याप्त समय मिल जाएगा. यह दवा सुबह सोकर उठने पर होने वाली stiffness (अकडन) में भी बड़ी लाभकारी है. सर्दी लगने से पीठ और पसलियों में दर्द सिर का दर्द फ्लू आदि में भी दी जाती है मरीज के मन में मृत्यु हो जाने का डर बैठ गया हो तो इस दवा को देने से आराम मिलेगा.

(2) ARNICA 30 200 1M ____ यह दवा ब्रेन हैमरेज होने पर रक्त का थक्का नहीं बनने देती. अगर थक्का बन भी गया है तो समय पर दे देने से वह घुल जाता है. उच्च रक्तचाप के मरीज को कभी भी तेज सिर दर्द हो विशेष रूप से सुबह के समय सिर दर्द आदि लक्षण उपस्थित होने पर यह दवा तुरंत लेने पर किसी अनहोनी से बचा जा सकता है . हार्ट अटैक के संभवित रोगियों को यह दवा सुबह उठते ही अपनी जीभ पर डाल लेनी चाहिए. यह ह्रदय की मासपेशियों को शक्ति देती है ह्रदय के चुभने वाले दर्द को सामान्य करती है.

(3) GLONINE 200 ___ अत्यधिक ब्लड प्रेशर को यह दवा बहुत जल्दी सामान्य स्तर पर ले आती है , हाई ब्लड प्रेशर के कारण होने वाला सर दर्द भी यह ठीक करेगी.जब आपका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा हो तो इस औषधि की तीन चार बूँद लेने पर आपका ब्लड प्रेशर तुरंत सामान्य स्तर पर ले आती है.

(4) ALLIUM SATIVUM Q___ यह दवा कोलेस्ट्रॉल को घोलने में सहायक है, धमनियों को स्वच्छा करती है. मोटे लोगों को अधिक उपयुक्त रहती है. बहुत अधिक ब्लॉकेज हो तो भी इसे नियमित लेते रहने से ब्लॉकेज खुलने लगते हैं. आंत में छले या ulcer हों तो इसे ना लें.

(5) Strontium Carb 30___ किसी भी कारण से ब्लड प्रेशर बहुत अधिक बढ़ गया हो यह दवा काम करती है. इस दवा का विशेष गुण है की यह ब्लड प्रेशर को तो कम करती ही है उसके मूल कारण को भी ठीक करती है Hypertension और ब्लड प्रेशर की अन्य दवाए जब रिजल्ट न दे पा रही हों तो यह उनके काम करने के लिए रास्ता खोल देती है. यह ब्लॉकेज (Heart Blockage) को साफ़ करने में भी कारगर है .

Share this story