अगर आपका बच्चा भी खेलता है Video Game तो हो जाए अलर्ट

अगर आपका बच्चा भी खेलता है Video Game तो हो जाए अलर्ट

Video Game या Internet games स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है|

डेस्क-आज को दौर में बच्चे आउटडोर और इंडोर गेम के बजाए Video Game या Internet games की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं|विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, Internet games के लत बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रही है|

Skin के दाग धब्बों को दूर करने के लिए आपनाये ये घरेलू उपाय

गेम बच्चों का सबसे अच्छा दोस्त बन चुका है. लेकिन इसकी लत बच्चों के Health पर बहुत बुरा असर डाल रही है. इंटरनेट गेमिंग के लत बच्चों को मानसिक रूप से बीमार कर रही है और जिससे बच्चो में चिचड़ापन भी देखा जा रहा है |

Video Game या Internet games हेल्थ के है नुकसान

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीज (आइसीडी) के एक नए संस्करण "आइसीडी-11" की रिपोर्ट में दावा किया है कि गेमिंग डिसॉर्डर यानी इंटरनेट गेमिंग स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी है|

विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में पेश किया जायेगा ICD-11

"आइसीडी-11" को साल 2019 को मई के महीने में होने वाले विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन में पेश किया जाएगा. इसे स्वास्थ्य समस्याओं के साथ दुनियाभर में मौजूद इसके आकड़ों का भी एक महत्वपूर्ण आधार माना गया है. "आइसीडी-11" में बीमारी, चोट और मौत होने के लगभग 500 यूनिक कोड मौजूद हैं. इसके अलावा ये स्वास्थ्य संबंधी सूचनाओं से दुनियाभर को जागरूक करने में भी मददगार साबित होगा|

Aloevera जेल के इस्तेमाल से बनाइए बालों को घना और लंबे

Share this story