Shakahari Bhojan Ke Fayde In Hindi : कौन सा बेहतर है, शाकाहारी या मांसाहारी?

Protein Ke Shakahari Strot Hai
शाकाहारी या मांसाहारी कौन सा बेहतर है?

Shakahari Bhojan Ke Fayde

शाकाहारी या मांसाहारी कौन सा बेहतर है?

Vitamin Kisse Milta Hai

Shakahari Bhojan : शाक+आहार इस दो शब्दों से मिलकर बना है शाकाहार। वास्तव में शाकाहार ही सम्पूर्ण एवं उत्तम आहार है जो हमारे शरीर को बिना कोई नुकसान पहुंचाये शरीर की सभी आवश्यकताओं की सही अर्थो में पूर्ति करता है। प्रकृति द्वारा प्रदत्त सभी खाद्य वस्तुओं जैसे हरी शाक-सब्जी, फल, दालें, अनाज, दूध आदि सभी में मनुष्य के शरीर के लिये सभी आवश्यक पोषक पदार्थ जैसे-  प्रोटीन, विटामिन, मिनरल, कार्बोहाइड्रेट तथा वसा भरपूर मात्रा में होते हैं। अत: हमें अपने शरीर  की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये मांसाहार की आवश्यकता नहीं है।

शाकाहारी भोजन के क्या फायदे हैं?

पहले लोगों का मानना था. की अण्डा और अन्य मासाहारी पदार्थो में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है लेकिन अब वैज्ञानिकों और डाक्टरों ने इस तथ्य को नकार दिया है। कई प्रयोगों से यह सिद्घ हो चुका है कि शाकाहारी पदार्थो में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और खनिजों की मात्रा मांसाहारी पदार्थो से कही अधिक होती है। उदाहरण के  तौर पर सोयाबीन के प्रति 100 ग्रा. में प्रोटीन 43.2 प्रतिशत तथा मूंग व मूंगफली के प्रति 100 ग्रा. में क्रमश: 24.0 प्रतिशत तथा 31.9 प्रतिशत प्रोटीन होता है। जबकि अण्डा, मछली और बकरे के मांस में क्रमश: केवल 13.3, 22.6 तथा 18.5 ग्राम प्रोटीन मौजूद होता है। इसी तरह से शाकाहारी भोज्य पदार्थो में खनिज, कार्बोहाइड्रेट और विटामिन्स की मात्रा भी मांसाहारी पदार्थों की तुलना में कही ज्यादा होती है।

क्या मांसाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

एक बहुत पुरानी कहावत है  ''जैसा खाये अन्न,  वैसा होय मन' अर्थात हम जो कुछ भी खाते है उसका हमारी मानसिक स्थिति पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। वैज्ञानिकों ने कई प्रयोगों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला है कि शाकाहारी व्यक्ति अधिक दयालु, संवेदनशील, कोमल मन वाले और सात्विक प्रवृति वाले होते हैं. और वहीं उसके विपरीत मांसाहारी व्यक्ति अधिक क्रूर, हिंसक, कठोर हृदय वाले और तामसिक प्रवृतियों वाले होते हैं। शाकाहारी पदार्थ में जहां दालें प्रोटीन की खान होती हैं तो फल और  हरी सब्जियां विटामिन्स का भंडार होते हैं। वहीँ रेशेदार फल पाचन में बहुत सहायक है. तो वहीँ गेंहू और चावल कार्बोहाइड्रेट का खजाना है। आलू और अरबी स्टार्च से युक्त है, तो दूध कैल्शियम से भरपूर है. जो हमारे दांतों और हड्डियों को मजबूती प्रदान करता है।

शाकाहारी भोजन से शरीर में ताकत कैसे लाएं?

शाकाहारी पदार्थ फल, सब्जियां सिर्फ शरीर को पोषण ही प्रदान नहीं करते बल्कि कई पदार्थ तो बहुत सी बीमारियों के उपचार में भी सहायक होते  हैं। उदाहरण के तौर पर लहसुन कोलेस्ट्राल कम करता है। अत: हृदयरोगियों को प्रतिदिन 5-6 कली लहसुन खाने की सलाह दी जाती है। पालक व अनार आयरन से भरपूर होता है अत: एनीमिया के रोगियों के लिये उनका सेवन किसी दवा से कम नहीं। डायबिटीज के रोगियों के लिये करेले के रस का सेवन रामबाण औषधि है तो जामुन की गुठली का चूर्ण भी डायबिटीज से शत्रुता निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। अदरक की चाय सर्दी खांसी में राहत देती है तो केला दस्त में राहत पहुंचाता है।

क्या मांसाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

नवजात शिशुओं को तो भोजन के रूप में प्रथम परिचय ही केले से करवाया जाता है। गाजर के सेवन से नेत्र ज्योति शर्तिया बढ़ती है। आंवला विटामिन सी का भंडार है जो अन्य कई बीमारियों से लडऩे की क्षमता रखता है। विशेष बात यह है कि गर्म करने पर भी आंवले का विटामिन सी नष्ट नहीं होता। अत: जिस भी रूप में चाहे उसका सेवन कर सकते हैं। वहीँ उसके विपरीत में मांसाहारी पदार्थ अनेक बीमारियों के जनक होते हैं। आपको बता दें की मुर्गियों आदि को जिन दड़बों में रखा जाता है. वहां एक ही पिंजरे में इतनी मुर्गियां रख दी जाती है कि वो चलना फिरना तो दूर, ठीक ढंग़ से सांस भी नहीं ले पाती हैं. जिसके फलस्वरूप वे अनेक प्रकार की बीमारियों से ग्रसित हो जाती हैं।  

क्या मांसाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

रोगग्रस्त  मुर्गी के अंडे तथा मांस के सेवन से  उसमें उपस्थित  हानिकारक बेक्टीरिया तथा वायरस मनुष्य के शरीर में पहुंच जाते  हैं तथा अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न कर देते हैं। जिसके फलस्वरूप हमारा शरीर भी रोगग्रस्त होने लगता है। इसी तरह से जिस जानवर के मांस का प्रयोग हम भोजन आदि  के रूप में करते हैं, हो सकता है वो जानवर भी किसी बीमारी से पीड़ित हो। और बीमार जानवर का मांस खाने से, वो सारी बीमारियां मनुष्यों में आ जाती हैं और व्यक्ति को रोगग्रस्त होते हुए देर नहीं लगती। साथ ही यह भी सिद्घ हो चुका है कि मांसाहारी पदार्थो मेें कोलस्ट्राल बहुत ज्यादा होता है।

क्या मांसाहारी भोजन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है?

जिससे हृदयरोग, किडनी और  लीवर की बीमारियां होने की सम्भावना बहुत अधिक बढ़ जाती है। यही कारण है कि शाकाहारी व्यक्ति मांसाहारी व्यक्तियों की अपेक्षा हृदय रोग एवं अन्य बीमारियों से अपेक्षाकृत कम पीडि़त होते हैं। वैज्ञानिक तो यह भी दावा करते हैं कि मांसाहार लगभग 160 बीमारियों का जनक होता है। कहने का अर्थ यही है कि हमारे शरीर की कोई भी ऐसी आवश्यकता नहीं है जो शाकाहार के द्वारा पूरी न हो सके या कहें कि जिन्हें पूरी करने के लिये मांसाहार की जरुरत पड़े।  तो क्यों न हम आज से ही शाकाहार को अपनाकर, निरोगी जीवन जीने में स्वयं की मदद करें तथा स्वस्थ एवं निरोगी समाज की नींव रखें।

Share this story