सोडा ड्रिंक से सावधान बना सकता है आपको नपुंसक

सोडा ड्रिंक से सावधान बना सकता है आपको नपुंसक
डेस्क - मौसम गर्मी का है और ऐसे में साफ्ट ड्रिंक गर्मी भगाने का एक बहुत अच्छा माध्यम माना जाता है लेकिन इस साफ्ट ड्रिंक में अगर सोडा मिला हो तो यह आपके सेहत के लिए जहाँ हानिकारक है वहीँ आपको यह नपुंसक भी बना सकता है | इसके लिए खतरनाक केमिकल जो शरीर में धीरे धीरे घुल कर मीठे जहर की तरीके से शरीर को कमजोर बनता चला जाता है | सीके लिए जहाँ आप जूस का सेवन कर सकते हैं वहीँ यह भी देखना होगा कि डिब्बा बंद पेय जो आप बड़े चाव के साथ पी रहे हैं उसका कहीं आपके शरीर पर प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है | तो इसलिए अगर आप की जीवन शैली में सोडा का प्रयोग हो रहा हो तो आप तत्काल सावधान हो जाएँ और चिकित्सक से राय जरुर ले लें |
बनावटी मीठा हो सकता है घातक
साफ्ट ड्रिंक को और भी अच्छा बनाने के लिए जिस स्वीटनर का प्रयोग किया जाता है वही सेहत के लिए खतरनाक हो जाता है |
साफ्ट ड्रिंक में कृत्रिम स्वीटनर एस्पार्टामे का इस्तेमाल किया जाता है, जो मनुष्यों में अंत:स्रावी प्रणाली को बाधित कर सकता है। इससे हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है और महिलाओं में नुपंसकता के खतरे को बढ़ाता है।
  • चिकित्सकों का मानना है कि सभी सॉफ्ट ड्रिंक और सोडा पेय में एस्पार्टामे होता है, जो नपुंसकता, कुरूपता और गर्भपात जैसी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।
  • इस तरह के कृत्रिम पेय का अत्यधिक सेवन करने से हार्मोन का संतुलन बिगड़ सकता है, जिसके कारण अंडकोष से जुड़े विकार हो सकते हैं।
  • विशेषज्ञों का कहना है कि एस्पार्टामे में मौजूद फेनिलएलानिन और एस्पार्टिक एसिड ऐसे दो अमीनो एसिड हैं, जिन्हें दूसरे अमीनो एसिड के साथ सेवन करने से कोई हानि नहीं होती, लेकिन जब इन्हें बिना किसी दूसरे अमीनो एसिड के साथ लिया जाता है तो ये फ्री रेडिकल्स का उत्पादन तेज कर देते हैं, जिससे कोशिकाएं खत्म होने लगती हैं।
  • शुक्राणु और अंडाणु भी कोशिकाएं ही हैं तथा कृत्रिम पेय के अत्यधिक सेवन से इन कोशिकाओं के खत्म होने की आशंका 90 फीसदी बढ़ जाती है। चिकित्सक और विशेषज्ञ हमेशा यही सलाह देते हैं कि ऐसे खाद्य या पेय पदार्थो का सेवन न किया जाए, जो फ्री रेडिकल्स का उत्पादन बढ़ाते हैं।

इम्युनिटी पर भी पड़ता है फर्क

महिलाओं का वजन बढ़ना भी खतरनाक संकेत हो सकता है खासकर गर्भावस्था में उन्हें विशेष ध्यान रखने की जरुरत है |
सोडायुक्त कृत्रिम पेय पदार्थो के सेवन से रोग प्रतिरोधक क्षमता बाधित होती है, जिसके कारण व्यक्ति का वजन बढ़ता है और हार्मोन का संतुलन बिगड़ता है, जो नपुंसकता की बड़ी वजह है।
तो अब अगली बार अगर आप साफ्ट ड्रिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान कहीं उसमे मीठा जहर तो नहीं |

Share this story