भारत में कोरोना के 3,303 नए मामले, 39 की मौत

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 2,937 मामले दर्ज किए गए थे। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।
भारत में कोरोना के 3,303 नए मामले, 39 की मौत
भारत में कोरोना के 3,303 नए मामले, 39 की मौत नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 2,937 मामले दर्ज किए गए थे। ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी।

देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 39 मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 523,693 हो गई है।

देश में वर्तमान में कोरोना के 16,980 सक्रिय मामले हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.04 प्रतिशत है।

भापक में बीते 24 घंटे में 2,563 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,25,28,126 हो गई। भारत की रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है।

देशभर में कुल 4,97,669 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 83.64 करोड़ हो गई है।

वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 प्रतिशत है।

भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज गुरुवार सुबह तक 188.40 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,31,86,449 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया।

टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 2.78 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई हैं।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेपी

Share this story