Festive Seasons में Indian Railways की सौगात ,416 Trains चलाई जाएंगी

Festive Seasons में Indian Railways की सौगात ,416 Trains चलाई जाएंगी

National News Desk -Indian Railways द्वारा आने वाले त्योहार (Festive Seasons)दशहरा और दीपावली को ध्यान में रखते हुए 416 trains चलाई जाएंगी जिससे कि त्योहार में अचानक बढ़ी भीड़ में पैसेंजर्स (Train Passenger) को किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े ।

30 नवंबर तक चलाई जाने वाले Trains में Reservation के लिए काफी लंबी यात्रियों की इंतजारी है । वैसे भी कोविड-19 के दौरान काफी दिनों तक ट्रेन का भी संचालन रुके रहने के कारण काफी लोग अपने घरों तक नहीं जा पाए थे और अब जो घरों तक गए थे वह धीरे-धीरे काम पर वापस जाने लगे इसी बीच त्योहारी सीजन में ट्रेन के ऊपर काफी दबाव है इसको देखते हुए मिनिस्ट्री आफ रेलवेज(Ministry Of Railways) ने यह फैसला लिया है कि 416 ट्रेन को चला कर भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया जाएगा.

पहले की भी समय में जब को भी नहीं था उस समय भी त्योहार के समय भीड़ को नियंत्रित करना इंडियन रेलवेज(Indian Railways) के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती हुआ करती थी त्योहारों के समय में मंत्रालय द्वारा सामान की ढुलाई और किसानों (Indian Farmers) की उपज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए उनको माल ढुलाई में 50% तक की छूट भी दी जा रही है ऐसा करके रेलवे द्वारा जहां जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा जा रहा है वहीं किसानों के लिए भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है कोविड-19 के दौरान जिस तरीके से सारी देश की अर्थव्यवस्था रुकी रही ट्रेनों का संचालन रुक आ रहा है उससे काफी नुकसान भी हुआ लेकिन अब जिस तरीके से यात्रियों के लिए और माल ढुलाई के लिए और किसानों के लिए रेलवे मंत्रालय द्वारा जिस तरीके से प्रयास किए जा रहे हैं उससे लगता है कि बहुत ही जल्द अर्थव्यवस्था(Indian Economy) इंडियन रेलवेज Indian Railways की पटरी पर आ जाएगी.


Share this story