Loan लेने वालों को मोदी सरकार से बड़ी राहत ,अब नही देना होगा यह ब्याज

Loan लेने वालों को मोदी सरकार से बड़ी राहत ,अब नही देना होगा यह ब्याज


National News Desk -नही लगेगा ब्याज पर ब्याज और सरकार की तरफ से यह राहत दी गई है । 2 करोड़ तक के लोन पर ब्याज पर ब्याज नही लगेगा ।

केंद्र सरकार ने कोविड-19 (Covid19) लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज नहीं लेने का फैसला किया, 2 करोड़ तक के लोन पर नहीं लगेगा ब्याज, क्रेडिट कार्ड पर भी मिलेगी रियायत

सुप्रीम कोर्ट में भी लोन लेने वालों को राहत देने पर सुनवाई चल रही है जिसमे 2 नवंबर को होनी है ।

कई सारी याचिकाएं दायर करके कहा गया था कि morotorium की अवधि को औरभी बढ़ाया जाए जिसके लिए सरकार तैयार नही थी ।

अब केंद्र सरकार द्वारा 2 करोड़ तक का लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी गई है क्योंकि जिन लोगों के द्वारा समय से लोन की क़िस्त नही अदा की जा रही थी उन पर ब्याज पर ब्याज की दोहरी मार पड़ रही थी जिसे अब माफ कर दिया गया है जिससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है ।

Share this story