Ayurveda से immunity Ministry Of Ayush ने किया ,Poster Competition

Ayurveda से immunity Ministry Of Ayush ने किया ,Poster Competition

National News -नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (National Institute Of Ayurved Jaipur )जयपुर ने एक पोस्टर बनाओ कंपटीशन रखा है जिसमे उनके द्वारा कहा जा रहा है कि covid19 के दौरान आयुर्वेद का क्या असर रहा जिसके कारण लोगों की इम्युनिटी बढ़ी हो ।

मिनिस्ट्री ऑफ आयुष (Ministry Of Ayush)द्वारा लगातार कोविड19 (Covid19 Pandemic ) के दौरान लोगों को योग और आयुर्वेद अपनाने को लेकर जागरूक किया जाता रहा है । इसका व्यापक असर भी देखने को मिला और सही है कि जिन लोगों ने आयुर्वेद को अपनाया उनकी इम्यूनिटी (Immunity Booster Ayurveda) पर असर पड़ा और उसका कारण यह रहा कि लोग मजबूत रहे और को वेकेशन करूंगा के आने के बावजूद स्वस्थ जल्दी हो गए और जो पुरानी परंपरा थी काढ़ा पीने की काढ़ा के बारे में भी आयुर्वेद Ayurved अपनाकर लोगों को जागरूक किया गया, और खाना भी किन चीजों का बनाया जाना है और उसका क्या असर होता है इस बारे में मिनिस्ट्री आफ आयुष में लगातार लोगों को जागरूक किया.



Ministry Of Ayush मंत्रालय द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता से लोगों के भीतर आई जागरूकता को और भी बढ़ावा दिया जा रहा है साथ ही आयुर्वेद के बारे में और लोग जाने और उसको अपनाएं और उनके द्वारा जो भी प्रयास किए गए उसका क्या व्यापक असर रहा है इस बारे में भी पोस्टर प्रतियोगिता के दौरान कितने लोग भाग लेते हैं इसका भी आकलन मिनिस्ट्री आफ आयुष के द्वारा किया जा सकता है।







Share this story