Bihar Assembly Election 2020 अंतिम चरण नामांकन के दिन दिग्गज जुटेंगे

Bihar Assembly Election 2020 अंतिम चरण नामांकन के दिन दिग्गज जुटेंगे

National News- बिहार चुनाव (Bihar Election) को लेकर अब सारे राजनीतिक दलों(Indian Political Parties) ने तैयारियां भी शुरू कर दी है मंगलवार के दिन जहां भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की रैलियां होंगी वहीं अंतिम दिन तीसरे चरण के मतदान के लिए आज नामांकन किया जाएगा.

बिहार के चुनाव में इस बार नए समीकरण बने हुए हैं रामविलास पासवान की पार्टी ने नीतीश कुमार से अलग होकर यहां चुनाव लड़ने की तैयारी की है वही राजद ने महागठबंधन बनाया है इसमें कांग्रेस भी शामिल है और लालू यादव के पुत्र तेजस्वी यादव का कहना है कि वह फिर से अपने पिता की सत्ता को वापस आने का प्रयास करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव(Bihar Assembly Election 2020) के तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन। इस चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ औऱ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी रैलियां आज। अन्य दलों के नेता भी करेंगे चुनाव प्रचार।

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। इस चरण के लिए 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच एवं 23 अक्टूबर तक नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। वहीं, तीसरे चरण के विधानसभा चुनाव के साथ होने वाले वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव को लेकर भी नामांकन प्रक्रिया जारी है ।

कोविड(Covid19) के चलते इस बार के चुनाव में नामांकन ऑनलाइन और ऑफलाइन भरने की सुविधा दी गई है। तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 15 जिलों में वोटिंग होगी। इसमें करीब 33.5 हजार पोलिंग स्टेशन शामिल होंगे।

तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होगी।चुनाव आयोग के नए नियमों के तहत इस चुनाव में उम्मीदवारों को अपने ऊपर दर्ज आपराधिक केस की जानकारी सार्वजनिक भी करनी होगी।

तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए अब तक 200 से अधिक उम्मीदवारों द्वारा नामांकन करने की खबरें हैं।

BJP ने सबसे बड़ा प्रहार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल पर किया है और लालू राज में क्राइम और जंगलराज की याद प्रदेश को दिल रहे हैं ।

राष्ट्रीय जनता दल (RJD Rashtriy Janta Dal ) ने भी नीतीश कुमार की सरकार पर प्रहार करते हुए कहा है की जनता भूल नहीं सकती कि नीतीश की सरकार के दौरान किस तरीके से बेरोजगारी बढ़ी है और अराजकता बड़ी है और यही कारण है कि नीतीश कुमार को जनता ने कहा रही है ट्विटर पर जिस तरीके से आरजेडी के द्वारा कई सारे वीडियोस ट्रेंड किया जा रहे हैं जिसमें नीतीश कुमार के खिलाफ तुम का गुस्सा दिखाया जा रहा है साथी अपनी पार्टी के प्रचार के लिए एक कैंपेन सॉन्ग भी दिखाया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है .



Share this story