लिखें बापू की स्वास्थ्य के बारे में सोच विजेता को मिलेगी बड़ी उपलब्धि

लिखें बापू की स्वास्थ्य के बारे में सोच विजेता को मिलेगी बड़ी उपलब्धि

National News Desk -महात्मा गांधी द्वारा स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को अपने काल में जागरूक किया जाता रहा और यहां तक कि लोगों को खुद साफ सफाई को करने के लिए प्रेरित किया जाता रहा है जिससे लोग स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें और इसी कारण से मिनिस्ट्री आफ आयुष ने महात्मा गांधी बापू के द्वारा 2021 सदी में बापू के स्वास्थ्य के (Relevance Of Bapus Though on Health in 21st Centenary )बारे में क्या सोचती इस बारे में एक Essay Competition कंपटीशन आयोजित किया गया है जिसमें लोगों को यह बताना है कि 21वीं सदी में बापू की जो सोच थी स्वास्थ्य के प्रति जो लोगों को जागरूक किया जाता है उसकी क्या उपयोगिता हो सकती है यह कंपटीशन मिनिस्ट्री आफ आयुष द्वारा बापू को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है जिसको 23 अक्टूबर को किया जाएगा।

ऐसे लिखने वाले जो भी विजेता होंगे उनका मिनिस्ट्री ऑफ आयुष(Ministry Of Ayush) की तरफ से 2 जनवरी 2021 को प्रकाशित होने वाली पत्रिका Ayush For Immunity में प्रकाशित किया जाएगा साथ ही मिनिस्ट्री आफ आयुष द्वारा यह भी कहा गया है कि जो ऐसे लिखा जाएगा उसको 500 वर्ड्स में लिखा जाएगा और उसको मिनिस्ट्री ऑफ आयुष के फेसबुक पेज में टाइप करना अनिवार्य है ।

Eassy में #GandhiJi4health या #Gandhiji4naturecure का इस्तेमाल करना है और इसे Ministry Of Ayush Facebook Page में tag करना है ।



Share this story