Bihar Assembly Election 2020 स्टार प्रचारकों की संसोधित लिस्ट जारी
पहली लिस्ट में शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूडी का नाम नही था जबकि दोनों बिहार से हैं

National.News Desk -BiharAssembly Election 2020 में BJP द्वारा बिहार इलेक्शन के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी गई है जिसके लिए पहले लिस्ट में राजीव प्रतापरुडी और शाहनवाज हुसैन का नाम इस लिस्ट में जोड़िया गया है । पहले नम्बर पर खुद Prime mInister Narendra Modi हैं जबकि दूसरे नंबर पर जे पी नड्डा ,राजनाथ सिंह ,अमित शाह हैं वहीं उत्तरप्रदेश के CM Yogi Adityanath का नाम 19 नंबर पर दर्ज है ।
अभी कुछ दिन पहले ही Bihar Assembly Election 2020 में स्टार प्रचारकों में PM Narendra Modi के बाद UP CM Yogi Adityanath की डिमांड मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा था ।
BJP releases fresh list of start campaigners for #BiharElections2020.
— ANI (@ANI) October 17, 2020
Names of Shahnawaz Hussain and Rajiv Pratap Rudy, which were not part of the first list, added in this. pic.twitter.com/oiufKqCRP7