Tanishq Jewellery ने हटाया विवादित Promotional Video Advertisement

Tanishq Jewellery ने हटाया विवादित Promotional Video Advertisement

National News Desk -Dipawali2020 के मौक़े पर कोविड19 (Covid19 Pandemic)के बाद बाजार में रोनक (Market Share In Dipawali2020)आने की उम्मीद है माना जा रहा है कि लोग खरीदारी इस दौरान काफी बड़ी मात्रा में करेंगे ऐसे में ज्वेलरी के मामले में बड़ी कंपनी तनिष्क द्वारा एक विज्ञापन दिखाए जाने के बाद में ट्रेलर्स के निशाने पर आ जाने के बाद और बायकाट तनिष्क ज्वेलरी नाम से ट्विटर पर ट्रेंड करने के बाद तनिष्क ने यह विवादित विज्ञापन हटा लिया है .

इस विज्ञापन (Promotional Advertisement )में Tanishq को द्वारा यह दिखाई जा रहा था कि किस तरीके से एक हिंदू महिला को मुस्लिम फैमिली में उनके रीति रिवाज और संस्कारों को निभाने की छूट दी जा रही है और इसी के बाद में तनिष्क को लव जिहाद (Love Jihad)को प्रमोट करने के आरोप में ट्विटर पर ट्रेंड (Trending Tweet Of India) किया जाने लगा और टेनिस के ज्वेलरी को ना खरीदे जाने के लिए लोगों से अपील भी(Boycott Tanishq Jewellery) किया जाने लगा क्योंकि यह एक बड़ा मौका है दीपावली (Dipawali2020)का त्यौहार (Indian Festival)है और ऐसे में तनिष्क कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता और उसने तत्काल इस विज्ञापन(Promotional Advertisment By Tanishq) को हटा दिया है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर (Indian Politician Shashi Tharoor) ने तनिष्क के विज्ञापन के बाद में Trolleres के निशाने पर आने के बाद विज्ञापन को हटाए जाने के बाद में इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह विज्ञापन हिंदू मुस्लिम एकता के लिए था .


Share this story