चल पड़ी IRCTC की Tejas Express Train , Passengers में जबर्दस्त उत्साह

चल पड़ी IRCTC की Tejas Express Train , Passengers में जबर्दस्त उत्साह

National News Desk -भारतीय रेल खानपान और पर्यटन(Indian Railways Catering And Tourism Corporation) निगम-आई.आर.सी.टी.सी. जिस ट्रेन को Covid19 Pandemic के दौरान रोक दिया गया था अब जब त्योहारों का मौसम आ रहा है तब Tejas Train को फिर से चलाने का फैसला लिया गया है ।

Indian Railways द्वारा देश मे पहली Private Train चलाई गई थी जिसको जबर्दस्त सफलता मिली है । अब जब त्योहार (Indian Festival) में Train Passengers की भारी भीड़ होती है तब Tejas Train को चलाया जाना जहां IRCTC को profit में ला सकता है वहीं Train Passengers को भी भीड़ से बचत दिल सकता है ।

लखनऊ-नई दिल्‍ली और अहमदाबाद-मुम्‍बई तेजस एक्‍सप्रेस रेलगाड़ि‍यां कोरोना वायरस महामारी के कारण 19 मार्च से स्‍थगित कर दी गई थीं।

IRCTC अपने कर्मचारियों को Covid 19 Safety Measures अपनाए जाने की training भी दे रहा है ।

साथ ही train passengers की safety के लिए भी Covid19 Guidelines भी जारी की जा रही है जिससे यात्रा और यात्री दोनों सुरक्षित रहें ।

IRCTC ने Tejas Express Train की ticket Booking के लिए भी एक लिंक जारी किया है और लगभग 6 महीने बाद train के चलने से जहां यात्रियों को राहत मिलेगी वहीं अब Passengers को भी राहत मिलेगी ।

Tejas Express Train के चलने पर Passengers में भी उत्साह देखा जा रहा है और उनके द्वारा अपनी भावनाएं भी व्यक्त की जा रही है Tejas Express Train को Indian Culture का symbol बताया जा रहा है जिसे modern aur Indian Culture का मिलाजुला बताया जा रहा है ।


Share this story