Government Of India द्वारा शुरू Telemedicine को बड़ी सफलता

Government Of India द्वारा शुरू Telemedicine को बड़ी सफलता

National News Desk -स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry Of Health and Family Welfare Government Of India).द्वारा शुरू की गई telemedicine योजना को जबरदस्त सफलता मिल रही है कोविड के दौरान ही शुरू किए गए इस योजना के तहत अभी तक 5 लाख टेली कंसलटेंसी को पूरा किया जा चुका है जबकि पिछले 17 दिनों में 1 लाख टेलीमेडिसिन का लाइव स्कोर मेडिकल की सुविधा प्रदान की गई सबसे बड़ी चीज में है कि इस योजना के तहत कोई अपने घर बैठे हैं अच्छे से अच्छे डॉक्टर से कंसल्ट कर सकता है और उनके द्वारा उनको प्रशिक्षण भी दिया जाता है ।

एक तो लोगों के आने-जाने के समय की बचत होती है दूसरा कोविड-19 Covid19 Pandemic के दौरान संक्रमण का भी खतरा टला रहता है मिनिस्ट्री आफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर इंडिया (Ministry Of Health and Family Welfare) के द्वारा शुरू किए गए इस योजना को शुरुआती दौर में काफी उत्साहजनक परिणाम नहीं मिले थे जिन अब धीरे-धीरे लोगों के इस बात समझ में आने लगा है की जब सारी सुविधाएं फोन से उपलब्ध है तो अस्पतालों में जाकर संक्रमण का खतरा क्यों लिया जाए और दूसरा उनको फ्री कंसल्टेशन मिल रहा है यही कारण है कि लगातार बढ़ता ही जा रहा है।



Share this story