How Do You Make Homemade Face Mask For Winter विंटर फेस मास्क कैसे बनाएं?

सर्दियों के मौसम में स्किन का ग्लो बरकरार रखना मुश्किल होता है। इस मौसम में स्किन ड्राई और फटी-फटी रहती है जिस कारण इसकी अधिक ध्यान देने की जरुरत पड़ती है। सर्दियों में आप ये कुछ खास फेस पैक लगाकर अपने चेहरे को हाइड्रेट रख सकते हैं।

Google

Winter Skin Care Routine In Hindi ठंड के दिन में चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाती हैं। इसलिए इस मौसम में त्वचा की एक्स्ट्रा केयर करने की जरुरत होती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही प्राकृतिक चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हे आप अपनी विंटर केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं।

Google

Malai Besan Haldi Face Pack In Hindi मलाई बेसन फेस पैक

बेसन मलाई और हल्दी से स्किन हाइड्रेट और एक्सफोलिएट होती है। इसके लिए आप 2 चम्मच महीन पिसे हुए बेसन में 2 चम्मच मलाई और चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस मास्क तैयार कर सकते हैं और किसी ब्रश की सहायता से लगाकर 10 से 15 मिनट के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें।

Google

Aloe Vera Aur Badam Oil Pack In Hindi चेहरे पर बादाम का तेल कैसे लगाएं

विटामिन-ई से भरपूर बादाम सर्दियों में काफी अच्छा होता है, वहीं एलोवीरा स्किन को हील करने का काम करता है। 1 चम्मच एलोवीरा जेल में 1 चम्मच बादाम का तेल मिलाकर चेहरे पर लगायें, 20 मिनट बाद हल्के हाथ से मसाज कर इसे साफ़ करें। इससे एक्ने, दाग धब्बों से छुटकारा मिल सकता है।

Google

चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी और नारियल तेल का उपयोग कैसे करें? multani mitti-coconut oil

2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर, 2 चम्मच नारियल का तेल और कुछ बूंद दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे के साथ हाथों पर भी लगा सकते हैं। 15 से 20 मिनट के बाद इसे ताजे पानी से साफ करें। ड्राई स्किन और इंफेक्शन की समस्या में यह बहुत फायदेमंद होता है।

Google

Sardiyon Me Pake Papite Ka Face Pack पपीता का फेस पैक कैसे लगाएं?

पपीता स्किन को नमी देने के साथ ही एंटी एजिंग में भी कारगर है। आधा कप पिसा पपीता लें इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद डालकर मिक्स करें। इसे चेहरे पर आधा घंटा लगाकर छोड़ दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ़ करें।

Google

Pake Kele Ka Face Pack पके केले को चेहरे पर कैसे लगाएं?

विटामिन सी से भरपूर केला एंटी ऑक्सिडेंट का काम करता है। यह चेहरे को चमकदार बनाता है और ड्राईनेस कम करता है। इसे मैश करके 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट लगाकर हल्के गुनगुने पानी से धुलें।

Google

Honey And Rose Water Face Pack Benefits शहद और गुलाब जल लगाने के फायदे

जब आपकी त्वचा को आवश्यक नमी नहीं मिलती तो वह अपनी प्राकृतिक चमक खो देती है। ऐसे में शहद मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है और आप इसे गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बना सकते हैं। पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20 मिनट तक रखें और फिर धो लें।

Google