How many runs of KL Rahul in all format? Lokesh Rahul के अर्धशतक से Team India ने बनाये इतने रन
IND 208/8 (59)
आज Lokesh Rahul की कोशिश तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करे
team india जब बल्लेबाजी करने आई तो कभी शुरुआत ख़राब रही team india के कप्तान rohit sharma 5 रन बना कर Rabada के शिकार बने और वही Yashasvi Jaiswal 17 रन बना कर और Shubman Gill 12 गेंदों में 2 रन बना कर आउट हुए Shreyas Iyer 31 और Virat Kohli 38 रन बना कर आउट हुए |
Ravichandran Ashwin ने 8 और Shardul Thakur ने 24 रन बनाये और वही Jasprit Bumrah भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस समय मैदान में Lokesh Rahul 70 रन बना कर खेल रहे है और उनका साथ Mohammad Siraj जो 10 गेंद खेल चुके है और अभी तक खाता नही खुल पाए है |आज Lokesh Rahul की कोशिश तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करने पर होगा और South Africa चाहेगा की team india को जल्दी 2 विकेट गिराए South Africa के लिए Rabada ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। Berger 2 और Marco Yansen ने 1 विकेट लिए है SuperSport Park, Centurion मैदान में बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय भारत ने पहले दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। Lokesh Rahul 70 रन बनाकर नाबाद हैं। मोहम्मद सिराज ने खाता नहीं खोला है।
THAT moment when @klrahul got to his half-century in Centurion. 🙌🏽 #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/6O6jibCJMk
— BCCI (@BCCI) December 26, 2023