How many runs of KL Rahul in all format? Lokesh Rahul  के अर्धशतक से Team India ने बनाये इतने रन 

How many runs of KL Rahul in all formats? Team India scored so many runs with Lokesh Rahul's half-century
How many runs of KL Rahul in all format? Lokesh Rahul  के अर्धशतक से Team India ने बनाये इतने रन
South Africa vs India : South Africa  और  India के पहला टेस्ट मैच खेला जा रह है यह मुकबला SuperSport Park, Centurion में हो रह है वही South Africa  के कप्तान  Temba Bavuma ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था |team india ने 59 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 208 रन बना लिए है 

IND 208/8 (59)

  CRR: 3.53

Day 1: Stumps

आज Lokesh Rahul  की कोशिश तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करे 

team india जब बल्लेबाजी करने आई तो कभी शुरुआत ख़राब रही team india के कप्तान rohit sharma  5 रन बना कर  Rabada के शिकार बने और वही Yashasvi Jaiswal 17 रन बना कर और Shubman Gill 12 गेंदों में 2 रन बना कर आउट हुए Shreyas Iyer  31 और Virat Kohli 38 रन बना कर आउट हुए |

IPL 2024 :Who did RCB buy in auction 2024? Royal Challengers Bangalore इन 6 तेज गेंदबाजो को ipl 2024 auction में ख़रीदा

Ravichandran Ashwin ने 8 और Shardul Thakur  ने 24 रन बनाये और वही  Jasprit Bumrah भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।  इस समय मैदान में Lokesh Rahul 70 रन बना कर खेल रहे है   और उनका साथ Mohammad Siraj जो 10 गेंद खेल चुके है और अभी तक खाता नही खुल पाए है  |आज Lokesh Rahul  की कोशिश तेजी से रन बनाकर अपना शतक पूरा करने पर होगा और South Africa  चाहेगा की team india को जल्दी 2 विकेट गिराए South Africa  के लिए Rabada  ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए हैं। Berger 2 और  Marco Yansen ने 1  विकेट लिए है   SuperSport Park, Centurion  मैदान में बारिश के कारण मैच को रोक दिया गया है। खेल रोके जाने के समय भारत ने पहले दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 208 रन बना लिए हैं। Lokesh Rahul 70 रन बनाकर नाबाद हैं। मोहम्मद सिराज ने खाता नहीं खोला है।


 

Share this story