Halthy Sweet Snacks For Weight Loss In Hindi हेल्दी स्नैक्स क्या खाएं?

वजन कम करने की जर्नी में सबसे बड़ा चैलेंज होता है मीठे को अवॉइड करना। आज हम आपको कुछ ऐसी स्वीट डिशेस के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी डाइटिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Google

What Is Healthy Sweet Snack For Weight Loss? Healthy Sweet Snacks In Hindi

एक मीठा, स्वास्थ्यप्रद नाश्ता वह है जिसमें नेचुरल स्वीटनर का इस्तेमाल होता है। जिसमें ताजा या सूखे फल, डार्क चॉकलेट, स्मूदी और नट्स, बीज, खजूर, गुड़ और नारियल जैसे संपूर्ण खाद्य पदार्थों से बने व्यंजन आते हैं।

Google

How To Make Healthy Sweets At Home In Hindi लो कैलोरी मिठाई रेसिपी

आज हम आपको घर पर आसानी से बनने वाली ऐसी डिश बताएँगे जिसमें आप मैदे और चीनी जैसे नुकसान करने वाले पदार्थों को हटा कर शहद, गुड़, ताजे फल आदि के इस्तेमाल से बना सकते हैं।

Google

5 No Suger Healthy Sweets Recipe In Hindi Khajoor Pan Pancake Recipe In Hindi

2 चम्मच दूध डालकर कजूर का पेस्ट तैयार करें, एक कटोरे में आटा, बेकिंग पाउडर, नमक और पानी डालकर मिक्स करें। अब इसमें खजूर का पेस्ट मिलाएं आवश्यकतानुसार दूध डालकर गाढ़ा गोल तैयार करें। तवे पर इसे डाल कर दोनों तरफ सेक कर सर्व करें।

Google

Pistachio Kheer Recipe How To Make Pista Kheer At Home

पिस्ता हमारे शरीर में शुगर कंट्रोल करने का काम करता है। घी में दरदरे पिस्ता को भूनकर इसमें गरम दूध और इलाइची का पाउडर डालें। इसे गाढ़ा होने तक पकने दें। ऊपर से कटे हुए पिस्ता डालकर सर्व करें।

Google

How To Make Angoor Ki Barfi At Home घर पर बनाएं अंगूर की बर्फी

अंगूर का पेस्ट तैयार करें। एक पैन में घी डालकर सूजी को महक आने तक भूनें। इसके बाद इसमें अंगूर का पेस्ट, नारियल का बुरादा और पानी डालकर गाढ़ा होने तक पकायें। थाली में घी लगाकर इसमें मिक्सर डालकर सेट करें। इसे बर्फी का आकार देकर सर्व करें।

Google

Chikoo Halwa Recipe In Hindi चीकू का हलवा

चीकू को पीस कर इसका पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को घी में अच्छी तरह से भूनें, इसके बाद इसमें मावा डालकर भूनें। मिश्रण में ड्रावफ्रूट डालकर परोसें।

Google

How To Make Fig Kheer At Home अंजीर की खीर

अंजीर पाचन तंत्र के लिए बहुत अच्छा होता है। इसे दूध में एक घंटा भिगोकर रख दें। इस मिश्रण को पैन में तब तक पकाएं जब तक दूध आधा न हो जाए। अच्छे से पकने के बाद इसमें ब्राउन शुगर या गुड़ मिलाकर पकायें।

Google

Beetroot Halwa Recipe In Hindi Chukandar ka halwa banane ka tarika

चुकंदर को कद्दूकस करके कढ़ाई में घी डालकर अच्छे से भूनें। इसके बाद दूध डालकर मुलायम होने और दूध सूखने तक पकायें। इसमें इलाइची का पाउडर और काजू डालकर पांच मिनट पकायें। हेल्दी चुकंदर का हलवा गर्म-गर्म सर्व करें।

Google