ICC : इस भारतीय खिलाडी को बनाया गया ICC ODI Team का कप्तान
ICC : This player was made the captain of ICC ODI team
Jan 23, 2024, 16:25 IST
ICC ODI Team : आज international cricket council (ICC) ने साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ one day team का ऐलान हुआ है वही ICC ने इस टीम की Command Rohit Sharma भी दी गई है Australia के world champion बनाने वाले captain pat cummins को प्लेइंग -11 में भी जगह नहीं मिली है। इस टीम में india के कुल 6 खिलाडयों को शामिल किया है Australia और South Africa के 2-2 जबकि New Zealand के 1 खिलाड़ी को शामिल किया है 2023 ODI World Cup Final में खेलने वाले आठ खिलाड़ी इस टीम में हैं। खिताबी मुकाबला India और Australia के बीच खेला गया था। प्लेइंग-11 मेंPakistan, England और Sri Lanka जैसी बड़ी टीमों के कोई खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है |
Virat Kohli पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है
कप्तान Rohit Sharma के अलावा इस टीम में ओपनर Shubhman Gill को शामिल किया गया है। इनके अलावा Virat Kohli पर मध्यक्रम की जिम्मेदारी दी गई है। team india के तीन गेंदबाज प्लेइंग-11 में हैं। इनमें दो तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल है। Mohammed Siraj and Mohammed Shami इस टीम शामिल किया गया में हैं और Kuldeep Yadav को भी शामिल किया गया है। Australia के Travis Head और Adam Zampa भी प्लेइंग-11 में हैं। South Africa के Heinrich Klaasen को टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल किया गया है इसके अलावा marco yansen को भी शामिल किया गया है। New Zealand के Daryl Mitchell को भी शामिल किया गया है |
ICC's best ODI team 2023
Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Travis Head, Virat Kohli, Daryl Mitchell, Heinrich Klaasen, Marco Janssen, Adam Zampa, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami.
Rohit Sharma (captain), Shubman Gill, Travis Head, Virat Kohli, Daryl Mitchell, Heinrich Klaasen, Marco Janssen, Adam Zampa, Mohammed Siraj, Kuldeep Yadav, Mohammed Shami.