ICC World Cup 2023 IND vs RSA : South Africa को 243 रनों से हरा कर Team India ने लगातार 8 वी जीत दर्ज की
India ने 243 रन से मैच को जीतकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उसने South Africa के खिलाफ वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की। टीम इंडिया ने पिछली बार अफ्रीकी टीम को 2003 में 153 रन से हराया था। इसके अलावा 2010 में ग्वालियर के मैदान पर भी 153 रन से ही हराया था।
101 रन Virat Kohli ने बनाए
India ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 326 रन बनाए। India के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन Virat Kohli ने बनाए। उन्होंने वनडे में 49वां शतक लगाया और सचिन के world record की बराबरी की। श्रेयस अय्यर ने 77 और कप्तान rohit ने 40 रन का योगदान दिया। South Africa के लिए एडेन मार्करम को छोड़ सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।
South Africa की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी
इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 83 रन बना सकी। सबसे ज्यादा 14 रन मार्को यानसेन ने बनाए। उनके अलावा डुसेन ने 13 रन और बावुमा-मिलर ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
'#RavindraJadeja is consistent; unplayable with help on offer from track' @MichaelVaughan & @ImZaheer discuss the #CoolestMoment of the match, on #CricbuzzLive#VoltasAC #VoltasBekoRefrigerator #INDvSA@VoltasBeko @MyVoltas pic.twitter.com/XLQaqejOYJ
— Cricbuzz (@cricbuzz) November 6, 2023