IND vs RSA T20I 2023  : Who won IND vs SA 3st T20? इंडिया साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच कौन जीता
 

IND vs RSA T20I 2023 : Who won IND vs SA 3rd T20? Who won the third match of India South Africa
South Africa vs India

IND vs RSA T20I: कल खेल गए मैच में जंहा कप्तान Suryakumar Yadav ने  शतक  जड़ा इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav  की शानदार गेंदबाजी करते हुए  5 विकेट छटके team india ने South Africa  को 106 रनों से हरा दिया और इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली पहला मैच बारिश के कारण रद्द ह गया था दुसरे t20 मैच में india को हर मिली थी कप्तान Suryakumar Yadav  को PLAYER OF THE MATCH और PLAYER OF THE SERIES दिया गया |

 Live Cricket Score cricbuzz.com

IND 201/7 (20)RSA 95 (13.5)India won by 106 runs

PLAYER OF THE MATCH
Suryakumar YadavPLAYER OF THE SERIES
Suryakumar Yadav

South Africa 13.5 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गया

Team India ने  South Africa पर रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत दर्ज की।  Suryakumar  ने 56 गेंदों में 100 रन बनाए और सात चौके व आठ छक्के जड़े। भारत ने 20 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाए।  Suryakumar  के अलावा यशस्वी जायवाल (60) ने तीसरा अर्धशतक लगाया। यशस्वी और Suryakumar ने तीसरे विकेट के लिए 70 गेंदों में 112 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।जवाब में South Africa   13.5 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गया। अपने जन्मदिन के दिन Kuldeep Yadav की गेंदों को मेजबान टीम के बल्लेबाज समझ नहीं पाए। South Africa   के लिए david miller   35 ने सर्वाधिक रन बनाए। Kuldeep के अलावा Jadeja  2/25 ने भी विकेट चटकाए।

South Africa vs India

लक्ष्य का पीछा करने उतरे South Africa  के बल्लेबाज लगातार विकेट गंवाते रहे। 75 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। एक छोर पर david miller  स्कोर बनाते रहे। Kuldeep  ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। उन्होंने Donovan 12, Maharaj 01, Berger 01, Williams 00 को आउट किया जबकि miller 35 को बोल्ड करके South Africa  की पारी समेट दी। उन्होंने पारी के 14वें ओवर में तीन विकेट चटकाए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। South Africa  ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर ने पहला मैच खेला था  ऑफ स्पिनर केशव महाराज और ऑलराउंडर डोनोवन फेरीरा को शामिल किया। वहीं, भारत ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

IND W vs ENG w Test : Team India ने 1 विकेट के नुकसान पर इतने रन बनाये ये दो खिलाडी क्रिच पर

Shubman Gill और  Yashasvi Jaiswal अपना खाता तक नहीं खोल पाए 

दूसरे टी-20 में सलामी बल्लेबाज Shubman Gill और  Yashasvi Jaiswal अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे। तीसरे मैच में भी Shubman Gill   ने निराश किया और वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। Shubman Gill  ने पारी का पहला ओवर कर रहे बर्गर की तीन गेंदों पर चौके लगाकर अपने हाथ खोलने शुरू किए। अगले ओवर में जायसवाल ने मार्करम को निशाना बनाया और उनके ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ा दिया। पारी का तीसरा ओवर करने आए महाराज ने गिल (12) को पगबाधा किया तो अगली गेंद पर तिलक वर्मा (00) को मार्करम के हाथों कैच आउट करा दिया। यशस्वी के कहने पर गिल को रिव्यू लेने नहीं दिया गया, क्योंकि गेंद पिच के बाहर टप्पा खाई थी।

South Africa vs India

IND vs RSA T20 : india south africa t20 match today कब और कहा खेला जायेगा South Africa और India के बीच तीसरा T 20I मैच

 Suryakuma ने  छक्का मार  स्कोर बोर्ड को चलाना जारी रखा

जल्दी विकेट गिरने का असर Jaiswal पर नहीं पड़ा और उन्होंने अपना आक्रामक अंदाज में खेलना जारी रखा। उन्होंने विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाया तो सूर्यकुमार ने भी महाराज के ओवर में चार लगाकर भारत के 4.2 ओवर में 50 रन पूरे किए। पावरप्ले के शुरुआती छह ओवर में भारत ने दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे। इस दौरान भारत के 10 ओवर में दो विकेट पर 87 रन थे। फिर सूर्यकुमार ने महाराज की गेंद पर ऑफ साइड में शानदार छक्का लगाकर स्कोर बोर्ड को चलाना जारी रखा। इस बीच, यशस्वी ने विलियम्स की गेंद पर एक रन लेकर 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। 11.2 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हो गए।  

South Africa vs India

Share this story