IND vs RSA : कब और कहा खेला जायेगा South Africa और India के बीच पहला वनडे मैच
What is the record of India vs South Africa ODI series?
India South Africa से उसके घर में पिछले पांच साल से वनडे सीरीज नहीं जीत सकी है। इससे पहले India 2017/18 में छह मैचों की सीरीज को 5-1 से जीती थी। South Africa में हुई 2021/22 की सीरीज को मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी T20I world cup अगले साल होना है तब वनडे सीरीज की प्राथमिकता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं, लेकिन 2025 में होने वाली ICC Champions Trophy को देखते हुए भारत ही नहीं South Africa के लिए भी अपने नए खिलाड़ियों को आजमाने का यह बेहतरीन मौका होगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले डेड़ दशक में सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी विशेष छाप छोड़ी है और ऐसे में उनकी विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है।
West Indies के 176 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं
Ruturaj Gaikwad और Shreyas Iyer जैसे खिलाड़ी पहले भी अपने कौशल का परिचय दे चुके हैं
KL Rahul पर रहेगा जो तीन मैच की सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। वह पहले भी Indian team की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन इस शृंखला में सफलता मिलने पर उन्हें लंबी अवधि के लिए वनडे टीम की कमान सौंपी जा सकती है। अस्वस्थ होने के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेल पाने वाले Ruturaj Gaikwad और Shreyas Iyer जैसे खिलाड़ी पहले भी अपने कौशल का परिचय दे चुके हैं लेकिन कुछ अन्य खिलाड़ी अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने के लिए बेताब होंगे। यह देखना होगा कि Gaikwad की तबीयत कैसी है। अगर वह फिट हुए तो खेलना तय है नहीं तो रजत पाटीदार को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Rinku Singh इस साल T20I क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है
Rinku Singh भी शामिल हैं जिन्होंने इस साल T20I क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। टीम प्रबंधन उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में भी आजमाना चाहेगा और इसलिए बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को वनडे में पदार्पण का मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार को भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिल सकता है। इसी तरह से साईं सुदर्शन और तिलक वर्मा को भी मध्यक्रम में जगह मिल सकती है। भारतीय टीम प्रबंधन को उम्मीद रहेगी कि ये खिलाड़ी South Africa के आक्रमण के सामने अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जो कगिसो रबाडा और एनरिक की अनुपस्थिति के कारण कमजोर है।
South Africa vs India team squad list
Who is in the ODI squad for South Africa 2023? : Squad: Reeza Hendricks, Tony de Zorzi, Rassie van der Dussen, Aiden Markram(c), Heinrich Klaasen(w), David Miller, Andile Phehlukwayo, Keshav Maharaj, Nandre Burger, Tabraiz Shamsi, Lizaad Williams, Wiaan Mulder, Ottniel Baartman, Mihlali Mpongwana, Kyle Verreynne
Who is in the ODI squad for India 2023? Squad: Rajat Patidar, Sai Sudharsan, Sanju Samson, Shreyas Iyer, KL Rahul(w/c), Rinku Singh, Axar Patel, Avesh Khan, Kuldeep Yadav, Mukesh Kumar, Yuzvendra Chahal, Tilak Varma, Ruturaj Gaikwad, Washington Sundar, Arshdeep Singh, Akash Deep