आज होगी उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक बुधवार को होगी। बैठक सुबह 11 बजे पार्टी के देहरादून कार्यालय में होगी।
आज होगी उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक
आज होगी उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की पहली बैठक बुधवार को होगी। बैठक सुबह 11 बजे पार्टी के देहरादून कार्यालय में होगी।

कांग्रेस प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदारों की सूची तैयार कर रही है। इस सूची पर बैठक में विधानसभा चुनावों में टिकेटों के आवंटन को लेकर रायशुमारी होगी। शीर्ष नेतृत्व ने उत्तराखंड स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी अविनाश पांडे को दी है। वे इससे पहले राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी में अविनाश पांडे के साथ अजय कुमार, विरेंद्र सिंह राठौड़, प्रभारी देवेंद्र यादव, गणेश गोडियाल, प्रीतम सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रखा गया है। वे भी बुधवार की इस बैठक में मौजूद रहेंगे। बैठक में हिस्सा लेने के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे, प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी दीपिका पांडे दिल्ली से देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं।

उत्तराखंड प्रभारी देवेन्द्र यादव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पिछले साल ही शुरू कर दी गई थी। उत्तराखंड चुनाव के लिए, उम्मीदवारों के चयन में एक खास प्रक्रिया को अपनाया गया है। सबसे पहले तो उम्मीदवार जिताऊ होना चाहिए, जो लम्बे समय से पार्टी के लिए मेहनत में जुटा हो। उम्मीदवारों के चयन में महिलाओं व युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगले माह दिसम्बर तक स्क्रीनिंग कमेटी बहुत से नाम फाइल कर देगी जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष उस पर अंतिम मुहर लगाएंगी।

वहीं स्क्रिनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने आईएएनएस से कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी सुबह 11 बजे शुरू होगी। बैठक के बाद विभिन्न चुनावी समितियों के प्रतिनिधि भी कमेटी से मुलाकात करेंगे। वे उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों की चार टीमों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही कुमाऊं का दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल मंडल की तीन दर्जन सीटों पर टिकट को लेकर खींचतान मची हुई है। इससे पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी को निपटना है।

--आईएएनएस

पीटीके/एसकेके

Share this story