इंदौर और उज्जैन में एनआईए की दबिश, पीएफआई के 4 नेता हिरासत में

भोपाल, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा देशभर में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर की गई छापेमारी के क्रम में मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी कार्रवाई हुई है। दोनों स्थानों से पीएफआई के 4 नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से साहित्य और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
इंदौर और उज्जैन में एनआईए की दबिश, पीएफआई के 4 नेता हिरासत में
इंदौर और उज्जैन में एनआईए की दबिश, पीएफआई के 4 नेता हिरासत में भोपाल, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा देशभर में पीपुल्स फ्रंट ऑफ इंडिया के ठिकानों पर की गई छापेमारी के क्रम में मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन में भी कार्रवाई हुई है। दोनों स्थानों से पीएफआई के 4 नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इनके पास से साहित्य और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए ने इंदौर में तीन स्थानों और उज्जैन में दबिश दी गई। एनआईए ने यह कार्रवाई ईडी और स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इंदौर के तीन स्थानों पर दबिश देकर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। उज्जैन में भी एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।

राज्य के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भी एनआईए द्वारा इंदौर और उज्जैन में की गई कार्रवाई की पुष्टि की है, मगर उन्होंने ज्यादा जानकारी देने से इनकार कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि एनआईए ने अपनी दबिश में आरोपियों के पास से टेरर फंडिंग का हिसाब किताब और कुछ साहित्य भी बरामद किये हैं। वहीं इंदौर में जब एनआईए की कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान पुलिस ने खास तौर पर कई इलाकों में गश्त की। कुल मिलाकर एनआईए की मदद में पूरी पुलिस तैनात रही।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम

Share this story