गुजरात के वेरावल में वन अधिकारी दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

अहमदाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के वेरावल में एक रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर को एक विवाहित महिला को आपराधिक धमकी और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
गुजरात के वेरावल में वन अधिकारी दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
गुजरात के वेरावल में वन अधिकारी दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार अहमदाबाद, 30 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के वेरावल में एक रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर को एक विवाहित महिला को आपराधिक धमकी और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसने वन कानूनों के तहत गिरफ्तार अपने एक रिश्तेदार की जमानत के लिए आरएफओ हरेश गलचर से संपर्क किया था। इसके बाद आरोपी ने उसे अपने रिश्तेदार की जमानत के बदले अपने साथ सोने के लिए मजबूर किया।

महिला का आरोप है कि उसके बाद से वह उसके पति व बेटे को जान से मारने की धमकी देकर अपने कार्यालय व क्वार्टर में बार-बार उसका शोषण करता रहा है।

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने वेरावल सिटी थाने में गलचर और उसे उकसाने वाले दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

वेरावल के पुलिस उपाधीक्षक ओम प्रकाश जाट ने आईएएनएस को बताया कि शिकायत 28 जुलाई को दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपी 2019 से पीड़िता के संपर्क में रहा है। अधिकारी ने बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि उनके संबंध सहमति से बने थे या महिला के आरोप सही हैं।

इस मामले के मुख्य आरोपी को सब इंस्पेक्टर आर. एच. मारू और उनकी टीम ने वेरावल की रात्रि गश्त के दौरान पकड़ा था। हालांकि, अधिकारी अभी भी वन विभाग के चालक दानिश पांजा और 108 एम्बुलेंस चालक राजू गलचर की फरार जोड़ी की तलाश कर रहे हैं, जिन पर हरेश गलचर को उकसाने का आरोप है।

--आईएएनएस

एकेके/एएनएम

Share this story