चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के विकास पर चर्चा की

बीजिंग, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 19 सितंबर को चीनी स्टेट कॉसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूयॉर्क में अमेरिका-चीन संबंध राष्ट्रीय कमेटी, अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी, और अमेरिकी वाणिज्य संघ के प्रतिनिधियों के साथ आदान-प्रदान किया।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के विकास पर चर्चा की
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने चीन के विकास पर चर्चा की बीजिंग, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। स्थानीय समयानुसार 19 सितंबर को चीनी स्टेट कॉसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने न्यूयॉर्क में अमेरिका-चीन संबंध राष्ट्रीय कमेटी, अमेरिका-चीन व्यापार राष्ट्रीय कमेटी, और अमेरिकी वाणिज्य संघ के प्रतिनिधियों के साथ आदान-प्रदान किया।

वांग यी ने कहा कि आज की दुनिया स्थिर नहीं है। कोविड-19 महामारी समाप्त नहीं हुई, फिर यूक्रेन संकट आ गया और चीन-अमेरिका संबंध भी गतिरोध में फंस गये। बहुत से लोगों को यह चिंता है कि चीन और अमेरिका नये शीत युद्ध में प्रवेश कर जाएंगे। वर्तमान में चीन-अमेरिका संबंधों की संभावना में निश्चितता ज्यादा से ज्यादा कम बन रही है, और अनिश्चितता ज्यादा से ज्यादा अधिक बन रही है। इसकी चर्चा में वांग यी ने चीन की पाँच निश्चितताओं पर प्रकाश डाला।

पहला, चीन के अपने विकास की संभावना निश्चित है। दूसरा, चीन के सुधार व खुलेपन का संकल्प निश्चित है। तीसरा, अमेरिका के प्रति चीन की नीति निश्चित है। चौथा, दोनों देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर चीन का रुख निश्चित है। पाँचवाँ, अमेरिका के साथ बहुपक्षीय समन्वय करने पर चीन की इच्छा निश्चित है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

Share this story