दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति, चुनावी घमासान में फायदे की उम्मीद

दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति, चुनावी घमासान में फायदे की उम्मीद
दिग्गज नेताओं को चुनावी मैदान में उतारने की भाजपा की रणनीति, चुनावी घमासान में फायदे की उम्मीद

आईएएनएस को मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा ने सैद्धांतिक तौर पर यह फैसला कर लिया है कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को विधान सभा के चुनावी मैदान में उतारेगी। आपको बता दें कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश भाजपा के ये तीनों ही दिग्गज नेता विधान परिषद के सदस्य हैं, लेकिन अगर भाजपा ने अपने फैसले पर अमल किया और जनता ने इन्हें चुना तो ये 10 मार्च के बाद विधान सभा सदस्य के रूप में भी शपथ लेते नजर आएंगे।

भाजपा के एक बड़े नेता ने आईएएनएस को बताया कि योगी आदित्यनाथ और केशव प्रसाद मौर्य जैसे दिग्गज और लोकप्रिय नेता के विधान सभा चुनाव में उतरने का फायदा पार्टी को उस सीट विशेष के साथ-साथ अगल-बगल की दर्जनों विधान सभा सीटों पर भी मिलना तय है।

योगी आदित्यनाथ इससे पहले कभी भी विधान सभा का चुनाव नहीं लड़े हैं। 2017 में मुख्यमंत्री बनने से पहले योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लगातार 5 बार लोक सभा के सांसद चुने जा चुके हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि वो गोरखपुर जिले की ही किसी सीट से लड़ सकते हैं, लेकिन हाल ही में भाजपा राज्य सभा सांसद हरनाथ सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर उन्हें मथुरा से चुनाव लड़वाने की मांग कर चुके हैं। हालांकि पार्टी के कई नेता उन्हें अयोध्या तो कई पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लड़वाने की सलाह भी दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य अपनी पुरानी सीट सिराथू से ही विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं वहीं राज्य के दूसरे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा अतीत में राजधानी लखनऊ के मेयर रह चुके हैं इसलिए पार्टी उन्हें यहीं से लड़ाने पर विचार कर रही है।

उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया से जुड़े पार्टी के एक दिग्गज नेता ने आईएएनएस के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि पार्टी के पास कई माध्यमों से राज्य की सभी विधानसभाओं की रिपोर्ट आ रही है, लेकिन किस सीट से किन्हें उम्मीदवार बनाया जाएगा, इस बारे में पार्टी की राज्य चुनाव समिति की सिफारिश के आधार पर पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति दिल्ली में बैठक कर अंतिम फैसला करेगी।

पार्टी नेता ने बताया कि क्षेत्र विशेष के समीकरण को देखते हुए भाजपा योगी सरकार के कई ऐसे मंत्रियों को भी चुनावी मैदान में उतार सकती है, जो वर्तमान में विधान परिषद के सदस्य हैं।

--आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

Share this story