दिल्ली बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन की बर्खास्तगी की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

दिल्ली बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन की बर्खास्तगी की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन
दिल्ली बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने सिसोदिया व सत्येन्द्र जैन की बर्खास्तगी की उठाई मांग, सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में कहा गया है कि, सत्येन्द्र जैन पर हवाला कारोबारियों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का घोटाला करने के आरोप है और इसी आरोप में सत्येन्द्र जैन जेल में हैं। इसके साथ ही शिक्षा मंत्री रहते हुये मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों में कमरे बनवाने में करोड़ों रूपयों का घोटाला किया है। इसकी लोकायुक्त की जांच चल रही है। वहीं सिसोदिया ने शराब माफियों को नई आबकारी नीति के माध्यम से करोड़ों रूपयों का लाभ पहुंचाया है, उपराज्यपाल के निर्देश पर इसकी सीबीआई जांच चल रही है।

आदेश गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सीएम ने प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं दिये जाने पर सभी विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों ने उनके घर के बाहर ही धरना दे दिया और प्रतिनिधिमंडल ने केजरीवाल को एक ज्ञापन दिया है। जिसमें शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन पर करोड़ों रूपयों का घोटाला करने के आरोप लगाते हुये उनकी बर्खास्तगी की मांग की गई है।

यदि पुरानी आबकारी नीति गलत थी तो उसे रोकने का काम भी सरकार का था। शराब माफियों के दबाव में ही केजरीवाल की शराब नीति बनी और उन्होंने पंजाब में भी इसी माफिया के साथ मिलकर चुनाव लड़ा।

--आईएएनएस

एमएसके/एएनएम

Share this story