दिल्ली में नहीं दिखा चांद, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद

नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भारत में ईद के चांद का रविवार को दीदार नहीं हुआ है। इस कारण अब भारत में मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली की जामा मस्जिद से शाही इमाम ने इस बात का ऐलान किया है। सऊदी समेत कई गल्फ देशों में कल ईद मनाई जा रही है।
दिल्ली में नहीं दिखा चांद, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद
दिल्ली में नहीं दिखा चांद, मंगलवार को मनाई जाएगी ईद नई दिल्ली, 3 मई (आईएएनएस)। भारत में ईद के चांद का रविवार को दीदार नहीं हुआ है। इस कारण अब भारत में मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। दिल्ली की जामा मस्जिद से शाही इमाम ने इस बात का ऐलान किया है। सऊदी समेत कई गल्फ देशों में कल ईद मनाई जा रही है।

जामा मस्जिद के शाही इमाम सयैद शाबान बुखारी ने ऐलान किया, आज मुल्क में कहीं भी चांद नजर नहीं आया है, इसलिए ईद पर मंगलवार को मनाई जाएगी।

ईद के दिन घरों में शीर-खूरमा बनाया जाता है। लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं। इसके बाद सभी लोग अपने करीबियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्योहार का लुत्फ उठाते हैं। ईद मुसलमानों के लिए एक मुबारक त्योहार होता है, मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं, जिसके बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है।

--आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

Share this story