पंजाब में 1,47,958 टन धान की खरीद

चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पंजाब में खरीद एजेंसियों ने राज्य में 1,47,958 टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा में यह 1,59,626 टन है।
पंजाब में 1,47,958 टन धान की खरीद
पंजाब में 1,47,958 टन धान की खरीद चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि पंजाब में खरीद एजेंसियों ने राज्य में 1,47,958 टन धान की खरीद की है, जबकि हरियाणा में यह 1,59,626 टन है।

पंजाब के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने कहा कि मंगलवार को खरीद केंद्रों में 76,010 टन धान आ गया। उन्होंने कहा कि विभाग ने धान खरीद के लिए किसानों को 67.33 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

हरियाणा में मंगलवार को 44,000 टन की खरीद हुई, जो अंबाला जिले में सर्वाधिक 18,000 टन है।

हरियाणा में 3.60 लाख टन धान की खरीद के लिए ई-खरीद पोर्टल पर पास जारी किए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) अनुराग रस्तोगी ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1,960 रुपये पर धान खरीदी का कार्य तीन अक्टूबर को शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि खरीद की शुरूआत में समस्या तब पैदा हुई जब एक ही समय में बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज बेचने के लिए अनाज मंडी पहुंचे। इस दौरान सरकार की ओर से तमाम तरह की दिक्कतों को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरजेएस

Share this story