बिहार की अदालत में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल

मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की एक तस्वीर को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवादास्पद तस्वीर को लेकर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है।
बिहार की अदालत में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल
बिहार की अदालत में फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ परिवाद पत्र दाखिल मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की एक तस्वीर को लेकर अब विवाद बढ़ता जा रहा है। इस विवादास्पद तस्वीर को लेकर गुरुवार को बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में परिवाद पत्र दायर किया गया है।

बिहार के मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पूर्वी ) की अदालत में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम राजू नैयर ने परिवाद दायर किया है।

नैयर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दर्ज परिवाद पत्र में आरोप लगाया गया है कि फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह की शॉर्टलेस तस्वीर जो किसी पत्रिका से मोटी रकम कमाने के लिए शूट किया गया, जो अब विभिन्न साइटों पर देखने को मिल रहा है, उससे देश के युवा दिग्भ्रमित हो रहे हैं।

इस तस्वीर से देश की महिलाओं को शमिर्ंदगी झेलनी पड़ रही हैं जिससे उनकी भावनाएं भी आहत हुई हैं।

इस परिवाद पत्र में आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है। सिंह ने बताया कि अदालत ने परिवाद पत्र को स्वीकार करते हुए इस मामले की सुनवाई 5 अगस्त मुकर्रर की है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share this story