बिहार: लापता युवती का शव बरामद, लोगों ने किया हंगामा, परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा रहे आरोप

औरंगाबाद (बिहार), 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती का शव शुक्रवार की रात रफीगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। शव बरामद होने की खबर के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पहचान छिपाने की नियत से हत्याकर शव को फेंक दिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।
बिहार: लापता युवती का शव बरामद, लोगों ने किया हंगामा, परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा रहे आरोप
बिहार: लापता युवती का शव बरामद, लोगों ने किया हंगामा, परिजन दुष्कर्म के बाद हत्या का लगा रहे आरोप औरंगाबाद (बिहार), 20 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार के औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता युवती का शव शुक्रवार की रात रफीगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। शव बरामद होने की खबर के बाद शनिवार को ग्रामीणों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि युवती के साथ दुष्कर्म के बाद पहचान छिपाने की नियत से हत्याकर शव को फेंक दिया गया है। पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मृतका जीविका मित्र के पद पर काम करती थी। पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती (मृतका) 18 नवंबर को अपनी जेठानी एवं ननद के साथ बघोई स्टेशन से ट्रेन पर सवार होकर रफीगंज बाजार गई थी।

बाजार से लौटते समय उसकी ननद रफीगंज स्टेशन पर छूट गई। तब वह फिर एक अन्य ट्रेन पर सवार होकर अपनी ननंद को लेने रफीगंज के लिए रवाना हुई। इसके बाद इसका कोई पता नहीं चला।

18 नवंबर की रात तक युवती के घर नहीं लौटने के बाद परिजनों द्वारा इसकी खोजबीन प्रारंभ की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। 19 नवंबर को इसकी सूचना फेसर थाना को दी गई।

पुलिस अभी युवती की खोज में जुटी ही हुई थी कि रफीगंज के गरबा गांव के सुनसान इलाके में एक महिला का शव बरामद किया। बाद में इसकी पहचान लापता युवती के तौर पर की गई। आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या गला दबाकर की गई है।

शनिवार को पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले आई। शव मिलने की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर अस्पताल पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया।

परिजनों का आरोप है कि युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को फेंक दिया गया है।

रफीगंज के थाना प्रभारी रमेश सिंह ने आईएएनएस को शनिवार को बताया कि मृतका के भाई के बयान पर रफीगंज थाना में हत्या की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। पुलिस पूरे मामले की सभी कोणों से जांच कर रही है।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Share this story